• img-fluid

    मोटापे से परेशान लोगों के लिए सरकार बना रही प्लान, इस टेक्नोलॉजी का होगा इस्तेमाल

  • February 27, 2022

    नई दिल्ली: भारतीयों में मोटापे को लेकर बढ़ती चिंता के बीच नीति आयोग अधिक चीनी, वसा और नमक वाले खाद्य पदार्थों पर कराधान और ‘फ्रंट-ऑफ-द-पैक लेबलिंग’ जैसी कदम उठाने के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है. ‘फ्रैंट-ऑफ-द-पैक लेबलिंग’ से उपभोक्ताओं को अधिक चीनी, नमक और वसा वाले उत्पादों को पहचानने में मदद मिलती है.

    रिपोर्ट में हुआ खुलासा
    सरकारी शोध संस्थान नीति आयोग की 2021-22 की वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि देश की आबादी के बीच मोटापे की बढ़ती समस्या से निपटने के लिए इस तरह के कदम पर विचार चल रहा है. आयोग ने रिपोर्ट में कहा है कि भारत में बच्चों, किशोरों और महिलाओं में अधिक वजन और मोटापे की समस्या लगातार बढ़ रही है.

    IEG और PHFI कर रहा है इसके लिए काम
    रिपोर्ट में कहा गया है, ‘24 जून, 2021 को नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) की अध्यक्षता में माताओं, किशोरों और बच्चों को मोटापे से बचाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक विचार-विमर्श का आयोजन किया गया था. इसमें कहा गया है कि नीति आयोग आर्थिक विकास संस्थान (IEG) और भारतीय सार्वजनिक स्वास्थ्य संगठन (PHFI) के सहयोग से इस दिशा में काम कर रहा है. इसके जरिये उपलब्ध साक्ष्यों के आधार उठाए जाने वाले कदमों की पहचान की जा रही है.


    इन उपायों पर चल रहा है विचार
    इन उपायों के तहत फ्रंट-ऑफ-पैक लेबलिंग, HFSS (चीनी, नमक और वसा की ऊंची मात्रा वाले उत्पाद) उत्पादों का विपणन और विज्ञापन और अधिक चीनी, वसा और नमक वाले उत्पादों पर कर लगाना शामिल है. गैर-ब्रांडेड नमकीन, भुजिया, वेजिटेबल्स चिप्स और स्नैक्स पर पांच प्रतिशत GST लगता है, जबकि ब्रांडेड और पैकेटबंद उत्पादों के लिए GST दर 12 प्रतिशत है.

    लगातार बढ़ रही है मोटापे से ग्रस्त लोगों की संख्या
    राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे (NFHS-5) 2019-20 के अनुसार, मोटापे से ग्रस्त महिलाओं की संख्या बढ़कर 24 प्रतिशत हो गई है, जो 2015-16 में 20.6 प्रतिशत थी. जबकि पुरुषों के मामले में यह आंकड़ा 18.4 प्रतिशत बढ़कर 22.9 प्रतिशत हो गया है. नीति आयोग की वार्षिक रिपोर्ट में हाइपरलूप का भी जिक्र किया गया है.

    रिपोर्ट में कहा गया है कि हाइपरलूप प्रणाली की प्रौद्योगिकी और व्यावसायिक व्यवहार्यता का अध्ययन करने के लिए नीति आयोग के सदस्य वी के सारस्वत की अध्यक्षता में एक एक्सपर्ट समिति ने अब तक चार बैठकें की हैं और उप-समितियों का गठन किया गया है.

    समितियों ने दिया ये सुझाव
    उप-समितियों ने सुझाव दिया है कि निजी क्षेत्र को हाइपरलूप प्रणाली के निर्माण, स्वामित्व और संचालन की अनुमति दी जानी चाहिए और सरकार को सिर्फ प्रमाणन, अनुमति, कर लाभ और भूमि आदि की सुविधा प्रदान करनी चाहिए. रिपोर्ट में कहा गया है कि स्वदेशी हाइपरलूप प्रौद्योगिकी के लिए एक खाका तैयार किया जाएगा. वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, उप-समितियों ने यह भी कहा कि सरकार इसमें निवेश नहीं करेगी और निजी खिलाड़ी पूर्ण व्यावसायिक जोखिम उठाएंगे.

    हाइपरलूप प्रौद्योगिकी का प्रस्ताव आविष्कारक और उद्योगपति एलन मस्क ने किया है. मस्क ही इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला और वाणिज्यिक अंतरिक्ष परिवहन कंपनी स्पेसएक्स के पीछे है. वर्जिन हाइपरलूप का परीक्षण 9 नवंबर, 2020 को अमेरिका में लास वेगास में 500 मीटर के ट्रैक पर पॉड के साथ किया गया था.

    Share:

    इस दिन रिलीज होगी अब तक की सबसे बोल्ड फिल्म, सीन्स देख छूट जाएगा पसीना

    Sun Feb 27 , 2022
    नई दिल्ली: आखिरकार डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) की पहली लेस्बियन पर बनी मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल फिल्म ‘खतरा: डेंजरस’ (Khatra: Dangerous) अब रिलीज होने वाली है. फिल्म को सेंसर बोर्ड से पास कर दिया गया है. फिल्म को सेंसर बोर्ड की हरी झंडी मिलते ही रिलीज की तारीफ सामने आ चुकी है. 8 अप्रैल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved