डेस्क। सरकार ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) से इलेक्ट्रॉनिक वैक्सीन वाउचर के लिए एक प्लेटफॉर्म लॉन्च करने को कहा है. ये वाउचर इलेक्ट्रॉनिक प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट्स की तरह होंगे जिनका इस्तेमाल केवल टीकाकरण के लिए किया जा सकेगा. नियोक्ता इन वाउचरों को थोक में खरीद सकते हैं और इन्हें कर्मचारी के स्मार्टफोन या फीचर फोन पर भेजा जाएगा.कर्मचारी जब कैशलेस टीकाकरण के लिए अस्पताल में वाउचर साझा करेंगे तो अस्पताल को उसके खाते में तुरंत पैसा जमा कर दिया जाएगा. सूत्रों के अनुसार, एनपीसीआई इन वाउचर को जारी करने के लिए बैंकों को शॉर्टलिस्ट करने की प्रक्रिया में है.
बैंक इसे प्रौद्योगिकी सेवा प्रदाताओं के साथ साझेदारी में भुगतान सेवा के रूप में पेश करेंगे. इसके जरिए स्मार्टफोन को क्यूआर कोड के रूप में वाउचर और फीचर फोन के लिए एक कोड के रूप में वितरित करने की योजन तैयार की जा रही है. पूरे परिवार के लिए वाउचर देने के लिए एक ही मोबाइल का इस्तेमाल किया जा सकता है. वर्तमान में, निजी संगठन जो अपने कर्मचारियों और परिवारों के टीकाकरण के लिए गठबंधन करना चाहते हैं, वे इसे कैंप मोड में करते हैं. अभी इन वाउचर का लाभ तभी संभव है जब कर्मचारियों की एक बड़ी संख्या हो.
वैक्सीन ई-वाउचर के लाभ
1. वैक्सीन ई-वाउचर निजी क्षेत्र में कामगारों को भी मदद करेगा.
2. इसके अलावा जब वैक्सीन निर्माताओं के साथ बुकिंग ऑर्डर की बात आती है तब भी ये विकल्प कारगर है.
3. ई-वाउचर के जरिए अस्पतालों तो तुरंत भुगतान उनके बैंक खाते में प्राप्त होगा.
4. यह प्लेटफॉर्म ई-कॉमर्स कंपनियों सहित कुछ संस्थाओं द्वारा पेश किए गए प्रीपेड गिफ्ट कार्ड समाधानों के समान काम करेगा.
पहले वैक्सीन वाउचर का इस्तेमाल टीकों के लिए प्लेटफॉर्म विकसित करने के तौर पर किया जा रहा था, लेकिन अब इसका इस्तेमाल किसी भी तरह के लक्षित प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के लिए किया जा सकेगा. यह सब्सिडी की आवश्यकता को भी खत्म कर देगा. इससे प्रदाताओं को सरकार से भुगतान की वसूली में किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved