img-fluid

किसानों की मदद के लिए सरकार दे रही है 15 लाख रुपये, तुरंत करें आवेदन; ये रहा प्रोसेस

July 01, 2021

नई दिल्ली: केंद्र सरकार (Central Government) किसानों पर मेहरबान है. किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार लगातार कोशिश कर रही है. नया कृषि बिल लाने के बाद कृषि को बड़े बिजनेस का रूप देने के लिए सरकार किसानों को एक बड़ा गिफ्ट देने जा रही है. किसानों को नया कृषि बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार 15 लाख रुपये मुहैया कराएगी.

कैसे मिलेंगे 15 लाख : सरकार ने पीएम किसान एफपीओ स्कीम की शुरुआत की है. इस स्कीम के तहत फॉर्मर्स प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन को 15 लाख रुपये दिए जाएंगे. देशभर के किसानों को नया कृषि बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार की तरफ से वित्तीय सहायता दी जाएगी. इस स्कीम का लाभ लेने के लिए 11 किसानों को मिलकर एक ऑर्गेनाइजेशन या कंपनी बनानी होगी. इससे किसानों को कृषि से संबंधित उपकरण या फर्टिलाइजर्स, बीज या दवाएं खरीदने में भी काफी आसानी होगी.


स्कीम का उद्देश्य : सरकार लगातार इस कोशिश में लगी है कि किसानों को डायरेक्ट लाभ मिले। इस स्कीम की शुरुआत किसानों को सीधा फायदा पहुंचाने के लिए ही किया गया है. इससे किसानों को किसी दलाल के पास या महाजन के पास नहीं जाना होगा. इस योजना के तहत किसानों को तीन सालों में किस्तों में भुगतान किया जाएगा. इसके लिए साल 2024 तक 6885 करोड़ रुपये सरकार की तरफ से खर्च किए जाएंगे.

ऐसे करें अप्लाई : पीएम किसान एफपीओ योजना का लाभ पाने के लिए किसानों को अभी थोड़ा इंतजार करना होगा. दरअसल सरकार ने अभी तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू नहीं की है. जैसे ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होती है, तो आप भी आवेदन कर सकते हैं. सरकार के मुताबिक जल्द ही इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.

Share:

वैक्सीन नहीं लगवाई तो नहीं बढ़ेगी सैलरी, जान लिजिए कंपनियों की क्या है तैयारी

Thu Jul 1 , 2021
मुंबई। कोरोना वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने को लेकर सरकार काफी कोशिशें कर रही है और इस कोशिश का असर भी अब दिखने लगा है. तो वहीं कॉर्पोरेट में भी टीकाकरण बढ़ाने को लेकर कई तरह के प्रयास किए जा रहे है. इसी पहल के तहत अब कंपनियां कई तरह के ऐलान कर रही हैं. दरअसल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved