भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश सरकार गरीबों के कल्याण और क्षेत्र के सर्वतोमुखी विकास के लिये पूरी तरह प्रतिबद्ध है। मुंगावली विधानसभा क्षेत्र के लिये करोड़ों की सौगातें दी गईं हैं। आगे भी क्षेत्र की जनता की सभी मांगे पूरी की जायेंगी।
मुख्यमंत्री सोमवार को अशोकनगर जिले के विधानसभा क्षेत्र मुंगावली के कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित लोकार्पण और शिलान्यास तथा हितलाभ वितरण के मौके पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा करना हमारा धर्म है। क्षेत्र के विकास एवं गरीबों के कल्याण के लिये धन की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। सरकार द्वारा आगामी 16 सितंबर को अन्न उत्सव आयोजित कर प्रदेश के हर गरीब को राशन वितरित किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने के लिये दृढ़-प्रतिज्ञ है कि गरीब की थाली कभी खाली न रहे। चौहान ने कहा कि प्रदेश के पथ विक्रेताओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये 10-10 हजार रूपये का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। सरकार किसानों की फसल बीमा राशि का प्रीमियम जमा कर आगामी 18 सितंबर को 4600 करोड़ रूपये की फसल बीमा राशि संबंधित किसानों के खातों में डालेगी।
करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर बड़ी संख्या में विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किये गये विकास की तस्वीर आज मुंगावली की जनता के सामने है। मुख्यमंत्री ने 59 करोड़ 49 लाख रूपये के 19 कार्यों का लोकार्पण तथा 164 करोड़ 16 लाख रूपये के 92 कार्यों का शिलान्यास किया।
हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण
इस अवसर पर विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत 198.03 करोड़ रूपये की राशि के हितलाभ का वितरण 2.65 लाख हितग्राहियों को किया गया। कार्यक्रम में कुछ हितग्राहियों को प्रतीक स्वरूप मंच पर बुलाकर हितलाभ वितरण किया गया। कार्यक्रम में 40 दिव्यांगों को ट्राईसाईकिल का वितरण मुख्यमंत्री ने किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved