img-fluid

कॉमेडियन कुणाल कामरा की कुंडली खंगालेगी सरकार, सभी CDR की होगी जांच

  • March 24, 2025

    नई दिल्ली: उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Deputy Chief Minister Eknath Shinde) के खिलाफ कॉमेडियन कुणाल कामरा (comedian kunal kamra) की कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर महाराष्ट्र में आज दिनभर सियासी पारा हाई रहा. मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि शिंदे का अपमान करने के लिए कामरा को माफी मांगनी चाहिए. जबकि गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने ऐलान किया कि कुणाल कामरा के सभी CDR की जांच की जाएगी. साथ ही इस घटनाक्रम के पीछे असली मास्टरमाइंड को भी तलाशा जा रहा है और सरकार इसका भी खुलासा करेगी.

    गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने विवाद बढ़ने पर विधान परिषद में ऐलान किया कि स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के सभी कॉल डिटेल रिकॉर्ड (Call Detail Record, CDR) की जांच की जाएगी. CDR के साथ-साथ कॉल रिकॉर्डिंग और उनके बैंक खातों की भी जांच की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि इस पूरे प्रकरण के पीछे कौन है, इसकी जांच करेंगे. घटना को लेकर असली मास्टरमाइंड की तलाश कर रहे हैं. इस मामले में जल्द ही खुलासा किया जाएगा.

    कामरा की टिप्पणी के बाद जिन लोगों ने द हैबिटेट सेंटर में तोड़फोड़ की उनमें से 11 आरोपियों को खार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और फिर उन्हें बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया. साथ ही एकनाथ शिंदे गुट के नेता राहुल कनाल को भी गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. इस तरह से कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इनके ऊपर BNS की दो धाराएं 132 और 333 (नॉन बेलेबल) सहित कई अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया.


    विपक्ष ने कामरा के कार्यक्रम स्थल पर तोड़फोड़ की कड़ी निंदा की. हालांकि बाद में तोड़फोड़ मामले में खार पुलिस की ओर से गिरफ्तार सभी आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया. इस बीच हैबिटेट सेंटर के अंदर अवैध हिस्से को तोड़ दिया गया. इससे पहले मंत्री योगेश कदम ने कहा कि उपमुख्यमंत्री शिंदे के खिलाफ स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की लोकेशन का पता लगाया जा रहा है. सरकार इस मामले में कानून के मुताबिक सख्त कार्रवाई करेगी. शिवसेना नेता कदम ने यह भी कहा कि कानून सबके लिए समान है और वह कामरा की टिप्पणी के बाद मुंबई के स्टूडियो में तोड़फोड़ करने वाले अपने पार्टी कार्यकर्ताओं की कार्रवाई का समर्थन नहीं करते.

    हालांकि शिवसैनिकों की नाराजगी पर उन्होंने कहा कि शिवसैनिकों के गुस्से को भी समझना चाहिए. उन्होंने कहा, “कामरा की लोकेशन का पता लगाया जा रहा है. कानून के मुताबिक उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. सिक्के के दोनों पहलुओं को समझना चाहिए.” इससे पहले मुंबई के खार इलाके में यूनिकॉन्टिनेंटल होटल के ‘द हैबिटेट स्टूडियो’ में अपने कार्यक्रम के दौरान कुणाल कामरा ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को कथित तौर गद्दार कहा और उन पर तीखे व्यंग्य भी किए थे. साथ ही कामरा ने उद्धव ठाकरे के खिलाफ साल 2022 में शिंदे के बगावत को बयां करने के लिए दिल तो पागल है फिल्म के एक गीत के संशोधित संस्करण का इस्तेमाल भी किया.

    हालांकि इसके बाद महाराष्ट्र में शिवसेना के कार्यकर्ता भड़क गए. वो सड़कों पर उतर आए. कई जगहों पर तोड़फोड़ भी की. स्थानीय पुलिस के अनुसार, कल रविवार रात शिवसेना के कई कार्यकर्ता स्टूडियो में घुस गए फिर उन लोगों ने कथित तौर पर वहां और होटल में तोड़फोड़ की. शिंदे पर कमेंट के लिए मुंबई पुलिस ने सोमवार को एफआईआर दर्ज कर ली.

    पूरे मसले पर मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि कुणाल कामरा को उपमुख्यमंत्री शिंदे के खिलाफ की गई अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे निंदनीय कृत्यों का समर्थन करने वाले अर्बन नक्सलियों और वामपंथी उदारवादियों को भी सबक सिखाया जाएगा. उन्होंने कहा कि कामरा का यह कृत्य निंदनीय है. उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसी को भी कानून और संविधान का उल्लंघन नहीं करना चाहिए. उन्हें अपनी बातों पर नियंत्रण रखना चाहिए. इस बीच शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने यहां तक कहा कि अगर कामरा ने 2 दिन में शिंदे से माफी नहीं मांगी तो पार्टी कार्यकर्ता उन्हें सड़कों पर नहीं निकलने देंगे.

    जबकि पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि कुणाल कामरा ने कुछ भी गलत नहीं किया. ठाकरे ने विधानभवन परिसर में कहा, “कामरा ने सिर्फ अपने विचार जाहिर किए. उन्होंने तथ्य बताए और जनता की राय बताई.” हालांकि कॉमेडियन कामरा के उपमुख्यमंत्री शिंदे पर किए गए कटाक्ष को लेकर महाराष्ट्र विधानमंडल के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ. हंगामे की वजह से कार्यवाही बार-बार स्थगित करनी पड़ी.

    Share:

    बिहार में विपक्षी सदस्यों ने दोनों सदनों विधानसभा और विधानमंडल के बाहर किया प्रदर्शन

    Mon Mar 24 , 2025
    पटना । बिहार में विपक्षी सदस्यों (In Bihar Opposition Members) ने दोनों सदनों विधानसभा और विधानमंडल के बाहर (Outside both the houses of Vidhan Sabha and Vidhan Mandal) प्रदर्शन किया (Protested) । दो दिनों के अवकाश के बाद बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के 17वें दिन भी विपक्ष के तेवर ठंडे नहीं पड़े । पूर्व […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved