नई दिल्ली: बिजनेस (Business) शुरू करने और उसे चलाने में आने वाली नियमों से जुड़ी रुकावटों को दूर करने का फैसला सरकार (Goverment) जल्द लेने जा रही है. दिल्ली सरकार के तरफ 30 सितंबर को सिंगल-विंडो सिस्टम (Single-Window System) लॉन्च करने का ऐलान किया गया है. इस पोर्टल (Portal) का उद्देश्य दिल्ली में बिजनेस शुरू करने की प्रक्रिया को तेज, आसान और कंप्लायंस नियमों (Compliance Rules) को सरल बनाना है.
सरकार ने बयान में कहा कि उद्योग मंत्री सौरभ भारद्वाज सिंगल मंजूरी सिस्टम का बीटा वर्जन (प्रायोगिक तौर पर) सोमवार को पेश करेंगे. भारद्वाज ने कहा कि इस प्लेटफॉर्म का उद्देश्य परिचालन-पूर्व अप्रुवल को सरल बनाना, कंप्लायंस को कम करना, क्षेत्र-विशिष्ट सुधारों को बढ़ावा देना, परियोजना समय-सीमा को छोटा करना और दिल्ली में व्यवसाय शुरू करने और उसके कार्य में लाने की प्रक्रिया को आसान बनाना है.
उन्होंने कहा कि यह पोर्टल मंजूरियों के त्वरित माइग्रेशन तथा बिजनेस को निवेशक-अनुकूल वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य को पूरा करने में मदद करेगा. अब तक 12 संबंधित विभागों की 59 सेवाओं को इस मंच पर शामिल किया जा चुका है. मंत्री ने बताया कि विशेष रूप से श्रम, दिल्ली नगर निगम, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति, माप-तौल, दिल्ली जल बोर्ड, बिजली वितरण कंपनियों और उद्योगों जैसे सात विभागों की 37 सेवाओं को योजना के पहले चरण में सिंगल विंडो सिस्टम पर शामिल किया गया है.
दूसरे चरण में पांच विभागों- औषधि नियंत्रण, बिजनेस एवं टैक्स, आबकारी, मनोरंजन एवं लग्जरी टैक्स, डीएसआईआईडीसी और जीएसडीएल की 22 सेवाओं को शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा 27 सेवाओं को एसडब्ल्यूएस पोर्टल पर शुरू कर दिया गया है.
ये होगा फायदा
सिंगल मंजूरी सिस्टम से निवेशकों और उद्यमियों को ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने, दस्तावेज अपलोड करने और जमा करने की सुविधा मिलेगी. साथ ही, शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन किया जा सकेगा. इसमें ऑनलाइन आवेदन की स्थिति पर नजर रखने की प्रणाली भी होगी. इससे आवेदन की वास्तविक स्थिति का किसी भी समय पता लगाया जा सकता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved