• img-fluid

    प्रणव मुखर्जी के सम्मान में पश्चिम बंगाल में बंद रहें सरकारी संस्थान

  • September 01, 2020

    कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन के बाद उनके सम्मान में मंगलवार को सभी सरकारी और सरकारी-सहायता प्राप्त कार्यालय और संस्थान बंद रहें। गृह विभाग ने सोमवार को अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया था कि दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के सम्मान में पश्चिम बंगाल सरकार एक सितंबर (मंगलवार) को सभी सरकारी और सरकारी-सहायता प्राप्त कार्यालयों और संस्थानों को बंद रखेगी।

    गृह विभाग ने कहा, ‘‘अगर मुखर्जी का अंतिम संस्कार सोमवार को नहीं बल्कि किसी और दिन होता है तो उस दिन भी उनके सम्मान में इसी तरह सरकारी और सरकार-सहायता प्राप्त कार्यालय और संस्थान बंद रहेंगे।’’  केंद्र सरकार ने भी मुखर्जी के सम्मान में सात दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है।

    केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति के सम्मान में भारत में 31 अगस्त से लेकर छह सितंबर तक सात दिन के लिए राजकीय शोक मनाया जाएगा। बयान में कहा गया, ‘‘राजकीय शोक के दौरान देश भर में उन सभी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा जहां राष्ट्रीय ध्वज लगा रहता है और इस दौरान किसी तरह का आधिकारिक समारोह नहीं होगा।

    Share:

    श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर यातायात बहाल

    Tue Sep 1 , 2020
    श्रीनगर। कश्मीर घाटी को लद्दाख से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार को यातायात बहाल कर दिया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि वाहनों को आज सुबह लद्दाख की ओर जाने की अनुमति दी गई। इन वाहनों में ज्यादातर आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले वाहन और तेल टैंकरों से लदे ट्रक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved