नई दिल्ली। हर साल सर्दियों के मौसम में प्याज (Onion) आंसू निकाल देती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा, क्योंकि सरकार ने प्याज रूलाए इससे पहले ही बफर स्टॉक (buffer stock) बढ़ा लिया है।
बता दें कि सरकार ने प्याज को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। सरकार ने वर्ष 2022-23 में बफर स्टॉक बनाने के लिए किसानों से 2.5 लाख टन प्याज की खरीद की है और प्याज की खुदरा कीमतें बढ़ने पर वह बाजार में दखल देगी। अगर सरकारी आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2021-22 में प्याज का उत्पादन तीन करोड़ 17 लाख टन होने का अनुमान है जबकि एक साल पहले यह दो करोड़ 66.4 लाख टन था।
खाद्य एवं उपभोक्ता मामले मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए केंद्र ने वर्ष 2022-23 में बफर स्टॉक के लिए 2.50 लाख टन प्याज की खरीद की है। चालू वर्ष में प्याज के बफर स्टॉक का आकार 2021-22 के दौरान बनाए गए 2 लाख टन से 50 हजार टन अधिक है।
वर्तमान रबी फसल प्याज की खरीद भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नाफेड) द्वारा महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश जैसे प्याज उत्पादक राज्यों में किसानों के किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के माध्यम से की गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved