नई दिल्ली। आज का समय डिजिटल युग (digital age) का समय है औार लोगों को नए नए तरीकों से अपनी ओर आकर्षित (Attracted) कर रहा है। यह सही है कि देश-दुनिया (country and world) में तेजी से सूचना (Information) पहुंचाने में आज इसकी भूमिका को नकारा भी नहीं जा सकता, लेकिन साथ ही कई ऐसी चुनौतियां भी सामने आ रही हैं, जो वाकई में हमारे लिए ही नहीं, बल्कि सरकार के लिए भी चिंता का विषय हैं, क्योंकि डिजिटल का जिस तरह से लोग दुरूपयोग करने लगे है यह किसी से छिपा नहीं है। यहां तक कि पड़ोंसी देश पाकिस्तान, भारत में आतंक और अविश्वास फैलाने की हर मुमकिन कोशिश में जुटा हुआ है।
भारतीय सेना ने जिस तरह से सीमा पर पाकिस्तानी आतंकवादियों पर लगाम कसी है, उसके बाद से अब पाकिस्तान (Pakistan) इंटरनेट के जरिए भारत (India) में दहशत फैलाने की कोशिश में जुटा हुआ है। पाकिस्तान की इस नापाक हरकत को देखते हुए भारत ने पहली बार 2 समाचार वेबसाइट सहित करीब 20 YouTube चैनलों को ब्लॉक करने का आदेश दिया है।
बता दें कि इंटरनेट मीडिया के जरिए भारत विरोधी एजेंडा चलाने वालों पर सरकार अब सख्त रुख अपनाने लगी है। इंटरनेट मीडिया को लेकर एक ओर जहां मल्टीनेशनल कंपनियां सख्त नियम बना रही हैं वहीं कुछ लोग इसका गलत इस्तेमाल करने से बाज नहीं आ रहे हैं। सरकार के पास ऐसी जानकारी है, जिससे पता चलता है कि पाकिस्तान में बैठे कुछ शातिर यूट्यूब के जरिए भारत विरोधी और झूठी खबरें फैलाने का काम कर रहे हैं।
खबर है कि ‘नया पाकिस्तान ग्रुप’, जिसके 15 यूट्यूब चैनल है और ये सभी भारत पर केंद्रित हैं। इन सभी यूट्यूब चैनल पर भारत विरोधी खबरें प्रसारित की जाती हैं इसी को देखते हुए सरकार ने इन चैनलों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है।