• img-fluid

    3 महीने तक इंटरनेट फ्री दे रही सरकार? WhatsApp पर आ रहा मेसेज, जानें इसके पीछे क्‍या है सच

  • June 04, 2021

    नई दिल्ली. यदि आपके पास भी यह वॉट्सअप (WhatsApp) मैसेज आया है कि भारत सरकार (Govt of India) कोरोना और लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए तीन महीने का इंटरनेट (Internet) 100 मिलियन लोगों को मुफ्त (Free) देने जा रही है तो खुश होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि ऐसा कुछ नहीं होना वाला है इस तरह का जो मैसेज चल रहा है वो पूरी तरह से फेक (Fake )यानि झूठ है. सरकार की तरफ से इस तरह की ना तो प्लानिंग है और ना ही ऐसी कोई घोषणा की गई है. प्रेस इंफरमेशन ब्यूरो(PIB) ने इसकी पुष्टि की है कि सरकार के नाम पर कुछ शरारती तत्वों द्वारा यह भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है. इस मैसेज के साथ एक लिंक भी दिया गया है जिससे लोगों को यह कहा गया है कि यदि वे सरकार की इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो दिए गए लिंक पर क्लिक करे



    पीआईबी ने ट्विट करके इसके बारे में सचेत किया है साथ ही एक शार्ट वीडियो भी अपलोड किया है जो फ्री इंटरनेट वाले मैसेज से जुड़ा है. जिसमें यह भी बताया गया है कि इस फर्जी मैसेज में यह भी कहा जा रहा है कि यह ऑफर जियो, एयरटेल और वीआई यूजर्स के लिए है वो भी सिर्फ 29 जून तक के लिए.

    हैक हो सकती है आपकी निजी जानकारियां
    इस वॉट्सअप मैनेज के जरिए यह झूठ फैलाया जा रहा है कि सरकार ने फ्री इंटरनेट के लिए जियो, एयरटेल और वीआई से टाइअप किया है. और इस सुविधा का लाभ लेने के लिए जो लिंक दी गई है उसमें यूजर की पर्सनल जानकारी भी भरने को कहा जा रहा है. पीआईबी के द्वारा शेयर किए गए वीडियो के अनुसार लिंक को क्लिक करने के बाद जो वेबसाइट खुलती है वो भी फर्जी है और सामान्य लोग उसे देखकर ही पहचान सकते है. सरकार ने भी लोगों को सलाह दी है कि वे इस तरह के सब्सक्रिप्शन लिंक को जो कि वॉट्सअप के जरिए आते है क्लिक ना करे. पीआईबी का कहना है कि लोग ऐसा बिलकुल ना करे क्योंकि इस लिंक को क्लिक करवा कर सामने वाला आपकी व्यक्तिगत जानकारी व पर्सनल डेटा चुरा सकता है.

    इससे पहले फैलाया जा रहा था यह फेक मैसेज
    हाल ही में एक फर्जी मैसेज सामने आया था जिसे लेकर लोगों को सावधान किया था.जिससमें कहा गया है कि लोगों की चैट प्राइवेट नहीं है और सरकार उसे पढ़ सकती है. इसमें ये भी बताया गया है कि अगर सरकार ने आपका मैसेज पढ़ा है तो आपको नया टिक या कलर दिखेगा. अभी वॉट्सऐप चैट्स में दो-टिक दिखते हैं. मैसेज भेजने पर अगर एक टिक दिखता है तो इसका मतलब है मैसेज भेज दिया गया है, लेकिन दूसरे यूज़र को प्राप्त नहीं हुआ. मैसेज प्राप्त होने पर दो टिक दिखते हैं और मैसेज पढ़ने पर दो टिक नीले रंग के हो जाते हैं.वहीं वॉट्सऐप पर ही वायरल फेक मैसेज में दावा किया जा रहा है कि इसमें एक तीसरा टिक जोड़ा गया है. इसमें कहा गया है कि अगर सरकार ने मैसेज को पढ़ा है तो तीसरा टिक नजर आएगा. अगर सरकार कार्रवाई करना चाहती है तो एक ब्लू टिक और दो रेड टिक नज़र आएंगे और तीसरे रेड टिक का मतलब है कि यूज़र को कोर्ट से समन भेजा जा रहा है. लेकिन यह भी फर्जी था।

    Share:

    NIA का बड़ा खुलासा, जबलपुर की सीओडी से चुराई गई AK-47 नक्सलियों को बेची गई

    Fri Jun 4 , 2021
    जबलपुर। जबलपुर सेंट्रल ओर्डिनेंस डिपो यानी सीओडी से 70 रिजेक्टेड एके-47 राइफल्स चोरी मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने पटना स्पेशल कोर्ट मे चार्जशीट दाखिल कर दी है। चार्जशीट मे खुलासा किया है कि स्टोर से 70 रिजेक्टेड एके-47 रायफल पार्ट्स के रूप में चोरी करके असेम्बल किए गए थे। इन एके-47 को बिहार के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved