• img-fluid

    7th Pay Commission: पेंशनर्स को सरकार ने दी बड़ी राहत! अब घर बैठे मिलेगी पेंशन स्लिप, होंगे ये फायदे

  • June 25, 2021

    डेस्‍क। केंद्र सरकार ने पेंशनर्स की सुविधा के लिए अब बैंकों से उन्हें मासिक पेंशन पर्ची यानी पेंशन स्लिप देने को कहा है। इसमें जमा की गई राशि और टैक्स कटौती के विवरण के साथ भुगतान की गई मासिक पेंशन का पूरा विवरण होगा। पेंशन स्लिप पाने के लिए पेंशनभोगियों को बैंक के चक्कर काटने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। बैंक उन्हें एसएमएस, ईमेल और या व्हाट्सऐप के जरिए पेंशन​ स्लिप मुहैया कराएंगे। ये फैसला जून 2021 को हुए, केंद्रीय पेंशन प्रसंस्करण केंद्रों (सीपीपीसी) की बैठक में लिया गया।

    पेंशन वितरण करने वाले बैंकों से सीपीपीसी ने कहा कि वे पेंशनर्स की सहूलियत के लिए उपरोक्त निर्देशों का अनुपालन करें। इस सिलसिले में पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण (डीओपीपीडब्ल्यू) ने 22 जून 2021 को एक कार्यालय ज्ञापन भी जारी किया। जिसमें कहा गया, “बैंकों ने इस फैसले का स्वागत किया। क्योंकि पेंशन स्लिप के जरिए पेंशनभोगियों द्वारा आयकर, महंगाई राहत भुगतान आदि के क्लेम में मदद मिलेगी।”

    डीआर क्लेम में आएगा काम
    पेंशन स्लिप में मासिक पेंशन भुगतान और कर के लिए जमा और कटौती की गई राशि का विवरण दिया होगा। ये जानकारी पेंशनभोगियों द्वारा आयकर महंगाई राहत भुगतान के संबंध में और डीआर बकाया का दावा करने में काम आएगी।


    रजिस्टर्ड नंबर पर भेजी जाएगी स्लिप
    नए नियम के तहत सभी पेंशन वितरण बैंक पेंशनर्स को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर पेंशन जमा करने के बाद पेंशन स्लिप भेजेंगे। ये काम वे एसएमएस, व्हाट्सऐप व ईमेल के जरिए करेंगे। पेंशन स्लिप में भुगतान की गई मासिक पेंशन समेत अन्य सभी डिटेल्स मौजूद होंगे।

    जुलाई से मिल सकता है डीए का लाभ
    केंद्र सरकार 52 लाख कर्मचारियों और 65 लाख से अधिक पेंशनभोगियों को 1 जुलाई, 2021 से सातवें वेतन आयोग के तहत स्वीकृत महंगाई भत्ते (डीए) का लाभ देने वाली है। कोरोना महामारी के चलते पिछले साल से ये प्रस्ताव अटका हुआ है। मगर हाल ही में सरकार ने संसद में अगले महीने से रुका हुआ महंगाई भत्ता (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) लागू करने की पुष्टि की है। लिहाजा कर्मचारियों को अगले महीने से बढ़ा हुआ वेतन मिलने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि डीए 11% से बढ़ाकर 28% कर दिया जाएगा।

    Share:

    Share Market: हरे निशान पर खुला बाजार, 145 अंक ऊपर सेंसेक्स

    Fri Jun 25 , 2021
    नई दिल्ली। आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 145.80 अंकों (0.28 फीसदी) की तेजी के साथ 52844.80 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 49.50 अंकों (0.31 फीसदी) की बढ़त के साथ 15840 के स्तर पर खुला। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved