भोपाल। इस बार मप्र सरकार (MP Government) के स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) ने बाल दिवस 14 नवंबर पर किसी तरह का बड़ा आयोजना नहीं किया है। राजधानी में आज किसी भी सरकारी स्कूल (Government School) में कोई कार्यक्रम नहीं रखा गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने ट्वीट के जरिए बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी है। शुभकामनाओं के साथ उन्होंने बाल दिवस का पुराना फोटो पोस्ट किया है। आमतौर पर बाल दिवस (Children’s Day) पर सरकार स्कूलों में बच्चों से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करती आई है। खासकर राजधानी भोपाल के किसी सरकारी स्कूल में शिक्षा विभाग बड़ा आयेाजन करता है। इस बार शिक्षा विभाग कार्यक्रम आयोजित करना भूल गया है।
पहली बार भोपाल में कोई कार्यक्रम नहीं
यह पहली बार है जब स्कूल शिक्षा विभाग ने बाल दिवस पर कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया है। न ही किसी सरकारी स्कूल में कोई बड़ा आयोजन रखा गया है। इस बार स्कूल शिक्षा विभाग ने बाल दिवस को लेकर न कोई उत्साह दिखाया और न ही कोई गाइडलाइन सार्वजनिक रूप से जारी की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved