विजय सिंह जाट गुना
मुख्य नगरपालिका अधिकारी इशांक धाकड़ के द्वारा मतदान के समय जहां सरकारी व पुलिस कर्मचारियों को बेहद ही घटिया नाश्ता भोजन पहुंचाया गया जिसकी शिकायत वरिष्ठ अफसरों को हुई मामला भोपाल निर्वाचन आयोग तक पहुंचा है बताया जाता है नपा सीएमओ इश्क धाकड़ ने लाखों रुपए का घोटाला किया है जिसकी जांच जारी है दूसरी तरफ चहेतों को उपकृत करने के उद्देश्य चीफ ऑपरेटिंग के कार्यालय पर दबंगों को भेजकर जबरन कार्यालय पर कब्जा कराया चीफ ऑपरेटिंग के द्वारा आरोप लगाया गया कि मेरी ग़ैर मौजूदगी में कार्यालय का ताला तोड़ा प्रमुख कागजात गायब किए वह ?25000 भी काउंटर से गायब किए जिसकी वह एफआईआर कराने की बात कह रहे हैं।
चहेतों को उपकृत करने रचा षड्यंत्र कराया कब्जा
चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर भूपेन सिंह चौहान ने सीएमओ सॉन्ग धाकड़ पर आरोप लगाया कि वह शहर से बाहर थे उनकी गैरमौजूदगी में उनके कार्यालय पर चंदन कुशवाहा दामोदर व्यास आशीष रघुवंशी दीपक धाकड़ अमित आर्य नितिन चंदेल व दो अन्य लोग थे जिन्होंने कार्यालय में जबरन घुसकर जमकर उत्पात मचाया प्रमुख कागजात तहस-नहस किए व केविन में रखे ?25000 भी चोरी करके ले गए, जिसकी एफआईआर थाने में कराई जाएगी।
जबरन 5 लाख भुगतान करने,भाई के कार्टून फ्री में भिजवाने दबाव
चीफ ऑफिसर भूपेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि सीएमओ धाकड़ का भाई जो कि सागर में रहकर व्यवसाय करता है उसके व्यवसाय से जुड़े बड़े-बड़े कार्टूनों को सूत्र सेवा बस में गुना से शिवपुरी, शिवपुरी से गुना रखने के लिए मुझ पर आए दिन दवाव बनाया जाता है वहीं दूसरी तरफ अपने एक चहेते ठेकेदार को उपकृत करने के लिए सीएमओ द्वारा मेरी बगैर अनुमति के बस स्टैंड पर रंगाई पुताई कराई जिसका 5 लाख का बिल भुगतान कराने के लिए मुझ पर भारी दबाव सीएमओ ने डाला जबकि वह कार्य 2 लाख भी नहीं है ऐसे ही अनेकों अनेकों अनेतिक कार्य करने के लिए सीएमओ मुझ पर आए दिन दबाव बनाते रहते हैं।
नपा में योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम भ्रष्टाचार
नगर पालिका कार्यालय में बीपीएल राशन कार्ड, पेंशन, विवाह योजना, आवास कुटीर, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, निर्माण अनुमति, नामांतरण आदि कार्यों में भारी भ्रष्टाचार खुलेआम किया जा रहा है बगैर रुपए लिए कोई भी कार्य नपा में कराना लगभग असंभव है। शासन द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण जनहितेषी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ गरीब तबके के पात्र हितग्राहियों को नहीं मिल पा रहा जबकि पक्के मकान व चार पहिया वाहनों के मालिकों को आवास कुटीर ब बीपीएल राशन कार्ड स्वीकृत कर दिए गए हैं। सीएमओ धाकड़ के पदभार ग्रहण करने के बाद भ्रष्टाचार के मामले में दो नपा कर्मियों पर प्रशासनिक अफसरों ने गाज गिराई है लेकिन नपा में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved