नई दिल्ली: नए साल पर केंद्र सरकार (Central government) सरकारी कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने की तैयारी में है. सरकार कर्मचारियों और पेंशनभोगियों (employees and pensioners) को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करने पर विचार कर रही है, जिसका सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का बेसब्री से इंतजार है.
अक्टूबर 2024 तक के जारी डेटा के अनुसार, जनवरी 2025 में DA में 3 फीसदी की बढ़ोतरी होने का अनुमान है, क्योंकि यह इस वक्त तक AICPI 144.5 के आधार पर रहेगा. हालांकि, अभी नवंबर और दिसंबर का आंकड़ा इसमें जुड़ना बाकी है. अगर इन दोनों महीनों का आंकड़ा 145 के पास पहुंच जाता है तो जनवरी 2025 में DA (महंगाई भत्ता) 53 प्रतिशत से बढ़कर 56 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा.
महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का भी यह इजाफा केंद्रीय कर्मचारियों के मासिक वेतन में अच्छी-खासी बढ़ोतरी कर सकता है. अगर DA में 3 फीसदी की बढ़ोतरी होती है, तो सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मिलने वाले पैसों में बड़ा बदलाव दिखेगा
केंद्रीय कर्मचारियों के DA में बढ़ोतरी का फैसला मुख्य रूप से AICPI (All India Consumer Price Index) के आधार पर किया जाता है. पिछले महीनों के आंकड़े बताते हैं कि सरकार नए साल में DA को 53 फीसदी से बढ़ाकर 56 फीसदी तक कर सकती है.
7वें वेतन आयोग के तहत, महंगाई भत्ते की गणना AICPI (All India Consumer Price Index) के आधार पर होती है. इस बार जुलाई से दिसंबर 2024 तक के AICPI इंडेक्स के डेटा से निर्धारित होगा कि सरकार डीए में कितना बढ़ोतरी करती है.
7वें वेतन आयोग के तहत, साल में दो बार DA में इजाफा किया जाता है.पहली बार जनवरी में और दूसरी बार जुलाई में. यह रिवीजन AICPI इंडेक्स के औसत पर आधारित होता है. इस बार जनवरी 2025 के DA रिवीजन जुलाई से दिसंबर 2024 तक के कंज्यूमर प्राइड इंडेक्स के डेटा के आधार पर होगा.
वैसे केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी का औपचारिक ऐलान मार्च में होता है. सरकार इसे होली से पहले जारी करके सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को त्योहारी तोहफा दे सकती है. बढ़े डीए का पैसा मार्च या अप्रैल की सैलरी में बढ़कर आता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved