• img-fluid

    मप्र के शासकीय कर्मचारियों को एक साथ मिलेगी दो वेतनवृद्धि, आदेश जारी

  • July 26, 2021

    भोपाल। मप्र सरकार (MP Government) ने अपने कर्मचारियों को वेतनवृद्धि (increments) देने के आदेश जारी कर दिए हैं। वित्‍त विभाग मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक इसमें दो वेतनवृद्धि ( Two Increments) जुलाई 2021 में देने की बात तो कही है लेकिन यह वेतनवृद्धि (Increments) उसी कर्मचारी को मिलेगी जिसकी जुलाई में ड्यू है। जिसकी जनवरी में वेतनवृद्धि (Increments) लगती है उसे इस माह के वेतन में एक ही वेतनवृद्धि (Increments) लगेगी जबकि दूसरी वेतनवृद्धि के लिए जनवरी 2022 का इंतजार करना होगा। हालांकि जनवरी 2022 में उसे दो वेतनवृद्धि (Increments) तब एक साथ लग जाएगी।
    शिवराज सरकार (Shivraj Government) के सामने फिलहाल आर्थिक संकट(Economic Crisis) है जिससे एरियर की फिलहाल बात नहीं कर रही है। इसके लिए वह पृथक से आदेश जारी करेगी। सरकार के सामने अब अपने कर्मचारियों को डीए देने का दबाव है।

    देखें आदेश

    • शासकीय सेवक का वेतनमान लेवल 12 पर है तो (56100-177500)
    • जून 2020 में मूल वेतन उसका 69000 रुपये हो जाएगा।
    • 1 जुलाई 2020 में काल्पनिक वार्षिक वेतनवृद्धि 71100 (इसका वास्तविक भुगतान नहीं हुआ)।
    • 1 जुलाई 2021 को देय वार्षिक वेतनवृद्धि 73200 (जुलाई 2020 की काल्पनिक वेतनवृद्धि सम्मिलित करते हुए भुगतान किया जाएगा।
    • जुलाई 2020 और जनवरी 2021 की वेतनवृद्धि के वित्तीय लाभ एवं एरियर की राशि के संबंध में प्रथक से निर्णय प्रसारित किए जाएंगे।

    Share:

    ओंकारेश्वर में लगे भोले शंभू भोलेनाथ के जयकारे

    Mon Jul 26 , 2021
    ओंकारेश्वर। पिछले चार-पांच दिनों के दौरान प्रदेश के अन्य स्थानों के साथ ओंकारेश्वर (Omkareshwar) तीर्थ क्षेत्र में अच्छी बारिश होने के बाद श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर्व पर मौसम दिनभर सुहावना रहा। ऐसे मौसम के बीच प्रातः काल से ही शिव भक्तों के आने का क्रम प्रारंभ हो गया था जो दिन भर चलता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved