भोपाल। मप्र सरकार (MP Government) ने अपने कर्मचारियों को वेतनवृद्धि (increments) देने के आदेश जारी कर दिए हैं। वित्त विभाग मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक इसमें दो वेतनवृद्धि ( Two Increments) जुलाई 2021 में देने की बात तो कही है लेकिन यह वेतनवृद्धि (Increments) उसी कर्मचारी को मिलेगी जिसकी जुलाई में ड्यू है। जिसकी जनवरी में वेतनवृद्धि (Increments) लगती है उसे इस माह के वेतन में एक ही वेतनवृद्धि (Increments) लगेगी जबकि दूसरी वेतनवृद्धि के लिए जनवरी 2022 का इंतजार करना होगा। हालांकि जनवरी 2022 में उसे दो वेतनवृद्धि (Increments) तब एक साथ लग जाएगी।
शिवराज सरकार (Shivraj Government) के सामने फिलहाल आर्थिक संकट(Economic Crisis) है जिससे एरियर की फिलहाल बात नहीं कर रही है। इसके लिए वह पृथक से आदेश जारी करेगी। सरकार के सामने अब अपने कर्मचारियों को डीए देने का दबाव है।
देखें आदेश
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved