सीहोर। प्रदेश में अभी तक संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे थे, लेकिन अब सरकारी डाक्टर भी आन्दोलन की राह पर चल पड़े हैं, सोमवार को उन्होंने काली पटटी बांधकर विरोध जताते हुए काम किया, चिकित्सा अधिकारी ऐसोसियेशन ने कहा कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो तीन मई से वह अनिश्चित कालीन हड़ताल चले जाएंगे।
मांगे पूरी नहीं की तो आंदोलन ओर तेज किया जाएगा
शासकीय जिला अस्पताल सीहोर के डॉक्टरो ने अपनी मांगो को लेकर सोमवार को काली पट्टी बांधकर कार्य किया। सोमवार को अस्पताल में जमकर नारेबाजी की। चिकित्सा अधिकारी ऐसोसियेशन के जिलाध्यक्ष डॉ. नवीन मेहर ने कहा कि आज हम काली पटटी बांधकर विरोध कर रहे हैं। कल दो घण्टे मरीजो को नहीं देखेंगे इसके बाद भी सरकार ने उनकी मांगे पूरी नहीं की तो आंदोलन ओर तेज किया जाएगा।
सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप
जानकारी के अनुसार चिकित्सको को सभी संवर्गो के लिये डीएसीपी योजना लागू करने की मांग की जा रही है। चिकित्सकों का कहना है कि उनके संगठन को ऐसा महसुस हो रहा है कि सरकार उनके साथ वादा खिलाफी कर रही है। जिससे उनमें घोर निराशा और रोष व्याप्त है। यदि उनकी मांगे नही मानी गई तो स पूर्ण कालीन चिकित्सीय कार्य बंद आंदोलन किया जाएगा। बताया गया है कि इसी के तहत आज सोमवार को जिला अस्पताल में पदस्थ चिकित्सको द्वारा काली पट्टी बांध कर कार्य किया गया। विरोध जताने वालों में डॉ. नवीन मेहर, डॉ. अनुराग शर्मा, डॉ. भानु मेवाड़ा, डॉ. फैजल अंसारी, डॉ. अमित रिजवानी, डॉ. हरिओम गुप्ता सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved