सतना: मध्य प्रदेश के सतना जिले (Satna district of Madhya Pradesh) के एक सरकारी डॉक्टर (government doctor) का पर्चा दिनभर सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा. दरअसल उस पर्चे में सब हिंदी (Hindi) में लिखा था। मरीज का नाम, दवाओं का नाम और ऊपर श्री हरि. बता दे की कोटर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (Primary Health Center in Kotor) में पदस्थ मेडिकल ऑफिसर डॉ. सर्वेश सिंह (Dr. Sarvesh Singh) ने यह प्रिस्क्रिप्शन लिखा है.
बता दे की 2 दिन पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने अपने भाषण में कहा था कि पर्ची में दवाइयां हिन्दी में ही लिखी जाएं तो हर्ज ही क्या है? बस, फिर क्या था डॉ. सर्वेश ने इसे अमलीजामा पहना दिया. डॉ. सर्वेश ने बताया कि रविवार को मैं केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का लाइव कार्यक्रम देख रहा था. मुख्यमंत्री के भाषण को भी सुना. उन्होंने कहा था कि कोशिश करें कि सरकारी अस्पतालों में दवाइयों के पर्चे हिन्दी में लिखे जाएं. बस इसीलिए विचार आया कि क्यों न आज से ही इसकी शुरुआत की जाए.
मेडिकल ऑफिसर डॉ. सर्वेश के मुताबिक, पेट दर्द से पीडि़त रश्मि सिंह पहली पेशेंट थीं जो सोमवार को पीएचसी उपचार के लिए आई थीं. उन्हीं की ओपीडी पर्ची पर हिन्दी में दवाइयां लिखी गईं. मेडिकल ऑफिसर ने पूरी केस हिस्ट्री भी हिन्दी में लिखी. साथ ही दवाइयों को लिखने से पहले आरएक्स की जगह श्री हरि का लिखा. इसके बाद दवाइयों को लिखने का सिलसिला शुरू हुआ. डॉक्टर ने प्रिस्क्रिप्शन पर 5 किस्म की दवाइयां लिखीं वो भी सभी हिन्दी में.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved