• img-fluid

    सरकारी डॉक्टर पर चाकू से वार, हमला कर अस्पताल में टहलता दिखा आरोपी; वीडियो वायरल

  • November 14, 2024

    नई दिल्‍ली । आज चेन्नई (Chennai)के एक अस्पताल में दिल दहला देने वाली घटना घटी। कैंसर पीड़ित महिला(woman suffering from cancer) के बेटे ने उसकी मां का इलाज(Mother’s treatment) कर रहे सीनियर डॉक्टर पर चाकू (knife on senior doctor)से सात बार वार किया। बताया गया कि वह अपनी मां के इलाज को लेकर कथित तौर से असंतुष्ट था। इसलिए उसने नाराज होकर डॉक्टर के सीने में चाकू उतार दिया। डॉक्टर की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। डॉक्टर पर चाकू से हमला करने के बाद आरोपी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।


    सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो चेन्नई स्थित सरकारी कलैइगनार सेंटेनरी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल(केसीएसएसएच) का है। यहां आरोपी को अस्पताल परिसर में आराम से टहलते हुए देखा जा सकता है। इतने जघन्य कांड को अंजाम देने के बाद आरोपी बहुत ही रिलेक्श मूड में नजर आ रहा है। वह चाकू पर लगा खून अपनी शर्ट से साफ करता है और फिर उसे कोने में फेंककर बाहर की तरफ जा रहा है। इस दौरान हलचल होती है और सुरक्षाकर्मी उसे बाहर निकलने से पहले पकड़ लेते हैं।

    वीडियो में आरोपी से पूछताछ के दौरान मारपीट भी हो रही है। स्थानीय भाषा में आरोपी लोगों से यह कहते हुए नजर आ रहा है कि डॉक्टर अपना काम सही से नहीं कर रहा था, इसलिए मैंने मारा। अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने बाह्य रोगी विभाग के कमरे में हमले को अंजाम दिया और वह अस्पताल में भर्ती अपनी मां की इलाज से कथित तौर पर असंतुष्ट था। उन्होंने बताया कि अस्पताल के कर्मचारियों ने आरोपी को तुरंत पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

    हमलावर कौन था

    हमलावर की पहचान चेन्नई के उपनगरीय इलाके के रहने वाले विग्नेश के तौर पर की गई है और उसकी मां कंचना का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। हमले के शिकार चिकित्सक की पहचान बालाजी जगन्नाथन के तौर पर की गई है जो प्रख्यात कैंसर रोग विशेषज्ञ हैं और अस्पताल से संबद्ध चिकित्सा महाविद्यालय के कैंसर रोग विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर पद पर कार्यरत हैं।

    डॉक्टर की गर्दन, छाती और पीठ में किए चाकू से वार

    आपात चिकित्सा विभाग में एक एनेस्थीसिया विशेषज्ञ ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘आरोपी ने बाह्य रोगी कक्ष को बंद कर दिया और चिकित्सक की गर्दन, कान के पीछे, छाती, माथे, पीठ, सिर और पेट पर चाकू से वार किया। उनका खून काफी बह गया है। वह दिल के मरीज हैं और उनकी हृदय की बीमारी की सर्जरी हो चुकी है।’’ आरोपी विग्नेश यह कहते हुए कक्ष में दाखिल हुआ कि वह अपनी मां के बारे में बात करना चाहता है। उसने अंदर से दरवाजा बंद कर दिया। दरवाजा तुरंत नहीं खोला जा सका और बाद में सुरक्षा कर्मियों, कर्मचारियों और अन्य लोगों की मदद से चिकित्सक को बाहर निकाला गया। अधिकारी ने बताया कि अबतक स्पष्ट नहीं है कि पीड़ित और हमलावर के बीच क्या बातचीत हुई।

    हमले के बाद डॉक्टरों का प्रदर्शन

    इस हमले से आक्रोशित चिकित्सक और नर्स अस्पताल के प्रवेश द्वार के सामने एकत्र होकर अपना विरोध जताया। प्रदर्शन कर रहे केसीएसएसएच के चिकित्सकों में से एक एक ने कहा,‘‘हमें अपना कर्तव्य निभाते समय सुरक्षा नहीं मिलती है।’’जानकारी के मुताबिक, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम नाराज चिकित्सकों से बात करेंगे।

    सीएम स्टालिन ने जांच के आदेश दिए

    घटना से स्तब्ध मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्होंने विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सभी कदम उठाए जाएंगे। राज्य में मुख्य विपक्षी ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक)के अध्यक्ष एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ई. के. पलानीस्वामी ने कहा कि ‘‘सरकारी अस्पताल में सरकारी चिकित्सक के लिए कोई सुरक्षा नहीं है’’ यह कानून-व्यवस्था की स्थिति को दर्शाता है। उन्होंने दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

    Share:

    Bhopal : मंगेतर पर गलत नज़र रखता था मालिक, नौकर ने गुस्से में आकर कर दी हत्‍या

    Thu Nov 14 , 2024
    भोपाल । भोपाल (Bhopal) में बुधवार को पुलिस (Police) ने दो दिन पहले हुए एक अंधे कत्ल के मामले का खुलासा करते हुए नौकर रघुवीर अहिरवार (Servant Raghuveer Ahirwar) को अपने मालिक महेश मेहरा (Owner Mahesh Mehra) की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, मृतक महेश अपने नौकर रघुवीर की मंगेतर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved