img-fluid

सरकार बदली तो अपनी पुरानी नैनो कार में नजर आए आम आदमी पार्टी के गोपाल राय, जानें क्या कहा?

February 13, 2025

नई दिल्ली । दिल्ली (Delhi)से आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party)की सरकार के विदा (departure of the government)होते ही पार्टी के नेताओं (Party leaders)के रहन-सहन का तरीका भी बदल(change the method too) गया है और वे बेहद साधारण अंदाज में दिखाई देने लगे हैं। कुछ ऐसे ही रंग में बुधवार को दिल्ली के पूर्व पर्यावरण मंत्री और बाबरपुर विधानसभा सीट से विजयी उम्मीदवार गोपाल राय दिखाई दिए। चुनावों में पार्टी की हार के बाद वह अपनी पुरानी नैनो कार से बेहद सादगी के साथ पार्टी कार्यालय पहुंचे।

हालांकि गोपाल राय का नैनो में सवारी करना लोगों को ज्यादा पसंद नहीं आया। इसमें लोगों को सादगी कम और नौटंकी ज्यादा दिखाई दी। सोशल मीडिया पर उनका नैनो कार वाला वीडियो वायरल होते ही लोग कमेंट्स में कटाक्ष करते हुए उनकी खिंचाई करने लगे। लोगों ने नैनो के लिए भी ड्राइवर रखने पर सवाल उठाए।


एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘AAP में सबके सब नौटंकीबाज हैं, कौन कितना ज्यादा ड्रामा कर सकता है, वही पार्टी का असली लीडर होगा।’ एक अन्य यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘इतनी नौटंकी क्यों कर रहे हैं ये लोग, भाई इतना तो तुम लोगों ने कर लिया है कि एक नैनो से अच्छी कार ले लेते।’

एक यूजर ने लिखा, ‘केजरीवाल भी अपनी नीली वैगन आर की सर्विस करवाने वाले हैं, जल्द ही एमजी हेक्टर घर पर छोड़ देंगे। स्क्रिप्ट सब की समान है नाटक की शुरुआत गोपाल राय ने की है। लेकिन कमाल की बात है कि, नैनो पर भी ड्राइवर रख लिया है।’ एक अन्य यूजर ने सवाल उठाते हुए पूछा, ‘नैनो कार से चलने वाले ड्राइवर कब से रखने लगे हैं? न से नौटंकी न से नेता’।

इससे पहले हाल ही में 8 फरवरी को घोषित दिल्ली विधानसभा के चुनाव परिणामों में गोपाल राय ने बाबरपुर विधानसभा सीट से 76,192 वोट हासिल करते हुए तीसरी बार ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस दौरान उन्होंने भाजपा के अनिल कुमार वशिष्ट को 18,994 मतों से हरा दिया।

Share:

  • 5 साल में 470 फिसदी बढ़ गई अमेरिका में शरण मांगने वाले भारतीयों की संख्या: रिपोर्ट में खुलासा

    Thu Feb 13 , 2025
    नई दिल्ली । अमेरिकी राष्ट्रपति (us President)डोनाल्ड ट्रंप शपथ (donald trump oath)लेते ही अवैध प्रवासियों (Illegal migrants)को देश से बाहर निकालने के अभियान में जुट (get involved in the campaign)गए हैं जिसका असर भारत समेत कई देशों पर देखने को मिल रहा है। अमेरिका जाकर बसने का ख्वाब देखने वाले 100 से ज्यादा भारतीयों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved