img-fluid

स्कूल खुलने से पहले फीस नियंत्रण अधिनियम ला सकती है सरकार

September 05, 2020

  • तीन साल पहले बने थे नियम

भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की वजह से अभी स्कूल-कॉलेज बंद है। स्कूल शिक्षा विभाग स्कूलों को खोलने की रणनीति तैयार कर रहा है। इससे पहले सरकार प्रदेश में फीस नियंत्रण अधिनियम ला सकती है। क्योंकि निजी स्कूलों की मनमानी रोकने के लिए सरकार तीन साल पहले फीस नियंत्रण के नियम बना चुकी है, लेकिन अभी तक अधिनियम नहीं बना है। ऐेसे में संभावना है कि स्कूल खुलने से पहले प्रदेश में फीस नियंत्रण अधिनियम लागू हो सकता है। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि प्रदेश में स्कूल कब खुलेंगे यह अभी तय नहीं है। कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रित होने के बाद ही इन्हें खोला जाएगा। निजी स्कूलों की फीस को नियंत्रित करने के लिए सरकार कानून बनाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के अनलॉक चार के दिशा.निर्देशों का पालन किया जाएगा। 30 सितंबर तक स्कूल नहीं खोले जाएंगे, क्योंकि अगर किसी बच्चे को कुछ हो गया तो उसका जवाब हमें ही देना होगा। मंत्री ने कहा कि निजी स्कूल हाई कोर्ट के आदेश के अनुसार सिर्फ ट्यूशन फीस ले सकते हैं। इसमें भी वृद्धि करके जबरदस्ती वसूली करने की शिकायतें सामने आई हैं। फीस नियंत्रण के लिए तय किया है कि कानून बनाया जाएगा। इसके लिए जल्द ही सरकार अधिनियम लाएगी।

Share:

कोरोना काल में गांवों में बेरोजगारों का संबल बनी मनरेगा योजना

Sat Sep 5 , 2020
केेंदी्रय मंत्री तोमर ने कहा-चालू साल में अब तक 193 करोड़ श्रमदिवस का रोजगार मिला… भोपाल। केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा है कि कोरोना काल में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना और गरीब कल्याण रोजगार अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोगारों के लिए बड़ा संबल बने हैं । कोरोना संकट और लाकडाउन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved