• img-fluid

    चिटफंडियों पर टूट पड़ी सरकार

  • January 05, 2021

    • 400 बीघा से ज्यादा जमीन कुर्क, करोड़ों की संपत्ति जब्त
    • निवेशकों का पैसा लौटाने की कार्यवाही शुरू

    भोपाल। प्रदेश सरकार अवैध रूप से लोगों को पैसा निवेश कराकर नहीं लौटाने वाली चिटफंड कंपनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर रही है। ग्वालियर, भिंड, सागर, रीवा समेत अन्य जिलों में चिटफंडियों की चल संपत्तियां कुर्क की गई है। इन संपत्तियों को नीलाम करके निवेशकों का पैसा लौटाया जाएगा। अभी तक करीब पांच लाख नागरिकों को उनकी डूबी करीब 825 करोड़ रुपये की मिल गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चिटफंडियों के खिलाफ जिलों में की गई कार्रवाई के लिए कलेक्टरों की सराहना की है। कांफ्रेंस में बताया गया कि सहारा इण्डिया द्वारा मध्यप्रदेश में 1 मई से 31 अक्टूबर 2020 के मध्य 618 करोड़ रूपये वापस किए गए। साथ ही अन्य कंपनियों को भी शिकंजा कसा है। पुलिस महानिदेशक ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर मप्र के दो नवाचारों की प्रशंसा हुई है, इनमें 1090 द्वारा फीडबैक प्राप्त करने और महिला अपराध के संबंध में पीडि़ता को एफ.आई.आर. की प्रति देने की व्यवस्था शामिल है।

    नेताओं और उनके करीबियों से 4500 बीघा जमीन मुक्त
    भू-माफिया के कब्जे से अभी तक 900 हेक्टेयर भूमि (4600 बीघा) जमीन मुक्त कराई गई है। सरकारी जमीन पर विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग और उनके समर्थकों ने सालों से कब्जा कर रखा था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉफ्रेेंस में इस कार्रवाई के लिए कलेक्टरों की तारीफ की। साथ ही मुक्त करवाई भूमि का उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के नाम पर सामान्य व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही न हो। गुंडे, रसूखदार के विरुद्ध हो एक्शन अवश्य लिया जाए। कलेक्टर गुना ने बताया कि मुक्त करवाई गई भूमि पर कालेज बनाने की पहल की गई है। चौहान ने रीवा कलेक्टर को बधाई दी जिन्होंने 42 एकड़ भूमि मुक्त करवाई। इसी तरह उन्होंने मंदसौर, देवास, बड़वानी, सागर, ग्वालियर कलेक्टर को भी अच्छी कार्यवाही के लिए बधाई दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस दिशा में अच्छा काम करने वाले पुरस्कृत किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने नक्सल विरोधी कार्यवाही पर बालाघाट अधीक्षक और उनकी पूरी टीम की तारीफ की।

    इन कंपनियों पर बड़ी कार्रवाई

    • सागर: कलेक्टर दीपक सिंह ने निवेशकों की शिकायतों के बाद बड़ी कार्रवाई की है। सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी की 40.41 हेक्टशयर भूमि कुर्क करने आदेश पारित। कोर्ट के माध्यम से संपत्ति नीलाम करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके बाद निवेशकों का पैसा लौटाया जाएगा।
    • रीवा: कलेक्टर इलैया राजा ने निवेशकों की शिकायत की जांच के बाद सांई प्रकाश प्रोपर्टी लिमिटेड की 42 एकड जमीन कुर्क करने के आदेश पारित।
    • बडवानी: बीएन गोल्डई प्रलिकं, आरकेआर कंपनी, गुरू साई रियल स्टेकट कंपनी की कुल रुपए 5 करोड़ 47 लाख मूल्य की संपत्तियों को कुर्क करने के आदेश पारित।
    • मंदसौर: हलधन रियल्र्टीट इंडिया लिमिटेड की रूपये 1.5 करोड की सम्पित्ति कुर्क करने क े आदेश पारित।
    • नीमच: फ्यूचर मेकर लाईफ केयर प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के रूपये 5.5 करोड फ्रीज।
    • ग्वालियर: सक्षम डेयरीज, सन् इंडिया प्रालिकं की रुपए 4 करोड़ मूल्य की संपत्ति कुर्क करने आदेश पारित।

    Share:

    सात दिन की छुट्टी पर ऊर्जा मंत्री तोमर

    Tue Jan 5 , 2021
    सोशल मीडिया पर खुद दी जानकारी भोपाल। प्रदेश में शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार के अगले दिन सिंधिया खेमे के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्र सिंह तोमर अचानक एक हफ्ते के अवकाश पर चले गए हैं। उन्होंने इसकी सूचना खुद सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। मंत्री ने लिखा कि ‘आप सीाी को सूचित करते हुए खेद हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved