img-fluid

अधिकारियों की लापरवाही से पानी में डूबी सरकारी किताबें

July 23, 2022

  • शिक्षा विभाग की लापरवाही आई सामने, स्कूल के बच्चों को बांटनी थी ये किताबें

सिरोंज। विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का है जहां पर पुस्तकों का भंडार भरा हुआ है वही एक कमरे में पुस्तकें पडी हुई थी उनके ऊपर क्षतिग्रस्त बिल्डिंग से पानी टपकने के कारण जलभराव हो गया जिसकी वजह से किताबें बारिश के पानी में डूब गई और वहीं कुछ कोने मे रखी किताबों के ऊपर पानी गिरने से वह खराब हो गई है पर इसकी खबर ना ही ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को है और ना ही कार्यालय में बैठे किसी कर्मचारी को ।
गौरतबल की बात तो यह है कि जिस कमरे में यह किताबें भीग रही थी उसी के सामने अधिकारियों की कुर्सी टेबल है और वही प्रतिदिन अधिकारी और कर्मचारी बैठ कर अपना काम करते हैं परंतु उनकी नजर आज तक उस कमरे में पड़ी किताबों पर नहीं पड़ी जो बारिश के पानी में भीग रही थी जब हम उस कार्यालय में पहुंचे तो सामने वाले कमरे में फर्श पर पानी भरा हुआ दिखाई दिया और इधर-उधर किताबें पढ़ी हुई दिखाई दी।शासन द्वारा शासकीय स्कूलों में बच्चों को पढ़ाई करने के लिए किताबें मुफ्त में वितरित की जाती है परंतु अधिकारियों द्वारा शासन की इस व्यवस्था को नजरअंदाज करके हजारों रुपए का नुकसान कर दिया और छतिग्रस्त बिल्डिंग होने का हवाला देकर अपने आप को बचाते देखें।


विकास खंड कार्यालय की बिल्डिंग है छतिग्रस्त ,कई बार दे चुके आवेदन, शासन नहीं देता ध्यान जान हथेली पर रखकर करते हैं अपना काम विकास खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में बैठे कर्मचारियों और अधिकारियों का कहना है कि हम अपनी जान जोखिम में डालकर इस क्षतिग्रस्त बिल्डिंग में बैठे रहते हैं कई बार शासन को और जिला प्रशासन को कार्यालय स्थानांतरण करने के लिए या नई बिल्डिंग स्वीकृत कराने के लिए आवेदन दे चुके हैं पर हमारी किसी भी तरह की कोई सुनवाई नहीं हुई । हमारे पास इस बिल्डिंग में कहीं और जगह नहीं है जहां हम पुस्तकों का भंडार कर सकें पूरी बिल्डिंग क्षतिग्रस्त है और बारिश में छत से पानी टपकता है यह बिल्डिंग लगभग 100 साल पुरानी है और पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। प्रशासन और जिम्मेदार अधिकारियों से कई बार नवीन कार्यालय और भवन बनाने के लिए प्रस्ताव भेजे गए हैं पर आज तक कितने वर्षों में किसी भी शासन या प्रशासन की कर्मचारी अधिकारी ने नए भवन को स्वीकृत कराने के लिए कोई प्रयास नहीं किए बारिश के मौसम में अनहोनी होने की ज्यादा संभावना होती है पहले भी कई बार इस बिल्डिंग का ऊपरी हिस्सा गिर चुका है और इसी बिल्डिंग में शासकीय स्कूल भी संचालित होता है जिसकी छत पहले एक बार गिर चुकी है परंतु अधिकारियों ने इस को अनदेखा किया और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के नवीन भवन निर्माण के लिए कोई भी कार्य अभी तक नहीं किया गया इस संदर्भ में कई बार शासन और प्रशासन से मांग भी की जा चुकी है।

इनका कहना है…
मैं 29 मई से निर्वाचन के कार्य में लगा हुआ हूं पिछले 2 महीने से हमारा पूरा स्टाफ चुनाव कार्य में लगा है मेरे पास सिरोंज लटेरी दो जगहों का प्रभार है हम अपनी जान हथेली पर लेकर कार्य करते हैं बारिश हो जाने के कारण पानी भर जाने की समस्या उत्पन्न हुई है हम जल्द से जल्द उसे दूर करेंगे और जिला प्रशासन से भी नए भवन को लेकर अपनी मांग करेंगे और यदि हो सका तो कार्यालय को स्थानांतरित करने की अपनी मांग को प्रशासन तक पहुंचाएंगे।
सुग्रीव सिंह , बिसेन ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सिरोंज

हमारे संज्ञान यह बात आई है हम जल्द से जल्द भवन को स्थानांतरित कर किसी दूसरी जगह स्थापित करेंगे हम किसी भी तरह की अनहोनी होने का इंतजार नहीं कर सकते बिल्डिंग क्षतिग्रस्त होने के कारण शासकीय नुकसान भी होता है मैं अभी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से बात कर जानकारी लेकर कार्यालय को स्थानांतरित कर जल्द से जल्द अभी भवन के लिए भी प्रस्तावित करूंगा
अतुल मुद्गल, जिला शिक्षा अधिकारी विदिशा*।

Share:

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत

Sat Jul 23 , 2022
मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस जबलपुर। रांझी थाना अंतर्गत व्हीकल मोड़ के पास शुक्रवार की देर रात एक अज्ञात वाहन चालक ने मोपेड़े सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों युवक दूर छिटक गया। तभी मौका पाकर वाहन चालक फरार होगा। आसपास के लोगों की मदद से दोनों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved