img-fluid

अब नहीं जलेंगे सरकारी अलाव

December 19, 2021

  • प्रदूषण स्तर सुधारने की कवायद के चलते
  • हर बार निगम कडक़ड़ाती ठंड में कई स्थानों पर सरकारी अलाव जलवाता रहा है, लेकिन इस बार से बंद हुई परम्परा

इंदौर। हर बार नगर निगम (municipal Corporation) कडक़ड़ाती सर्दी के दौरान शहर के विभिन्न स्थानों पर झोनों के माध्यम से सरकारी अलाव (government bonfire) जलाने की कार्रवाई करता रहा है, लेकिन इस बार प्रदूषण का स्तर (pollution degree) सुधारने के लिए निगम ने अलाव जलाने के मामले बंद कर दिए है।


कुछ दिनों पहले भी स्वास्थ्य विभाग (health Department) के अधिकारियों की टीमें शहर के होटलों, रेस्टोरेंट और ढाबों (Hotels, Restaurants and Dhabas) पर पहुंची थीं, जहां उन्होंने भट्टी (furnace) का उपयोग नहीं करने की चेतावनी संचालकों को दी थी। शहर में पहले से ही कचरा जलाना प्रतिबंधित किया गया है, अब नए स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए प्रदूषण के स्तर को लेकर भी अंक रहेंगे।

इसी के चलते निगम की तैयारी चल रही है। निगम अधिकारियों (corporate officers) के मुताबिक इस साल से अलाव जलाने का मामला बंद कर दिया गया है, अन्यथा अब तक सभी झोनों पर वन विभाग (forest department on zones) और उद्यान विभाग (forest Department) से अलाव के लिए लकडिय़ां भेज दे (send wood) जाती थीं। आने वाले दिनों में निगम की टीम उन रेस्टोरेंट और ढाबा संचालकों पर कार्रवाई करेगी, जहां खाना बनाने के लिए प्रदूषण (Pollution) फैलाया जाता है।

Share:

बड़वाली चौकी और जिंसी में सेंटर लाइन बिछाने पहुंचा निगम, पूरे घर निशाने पर, भडक़े लोग

Sun Dec 19 , 2021
सुबह निगम की टीम ने भोई मोहल्ला से बड़वाली चौकी के बीच सेंट्रल लाइन बिछाने और नपती का काम जारी रखा इन्दौर। सुभाष मार्ग (Subhash Marg) की सडक़ के लिए आज फिर भोई मोहल्ला (Bhoi Mohalla) से बड़वाली (Barwali) के बीच नपती का काम शुरू होगा तो सडक़ किनारे कई ऐसे मकान भी मिले, जिनके […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved