img-fluid

सरकार ने प्रोविजनल फायर एनओसी जारी करने पर लगाई रोक

August 09, 2022

  • बिल्डिंग का काम पूरा होने पर दी जाएगी फायर एनओसी

भोपाल। प्रदेश में अस्पताल एवं अन्य इमारतों में आगजनी की घटनाओं को देखते हुए सरकार ने प्रोविजनल फायर एनओसी जारी करने पर रोक लगा दी है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि फायर अथारिटी के द्वारा एक वर्ष के लिए प्रोविजनल फायर एनओसी दिये जाने का वर्तमान में प्रचलन है, जो उचित नहीं है। इसके स्थान पर बिल्डिंग का निर्माण पूरा होने के बाद पूर्णता प्रमाण-पत्र देते समय फायर अथॉरिटी द्वारा बिल्डिंग का निरीक्षण करके फायर एनओसी जारी की जाये। उन्होंने इस संबंध में जरूरी आदेश जारी करने के निर्देश प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास को दिये हैं।
मंत्री ने निर्देशित किया है कि अग्निशमन अधिनियम को एक माह में तैयार करें, जिससे अधिनियम को आगामी विधानसभा सत्र में पारित कराने प्रस्तुत किया जा सके। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में वर्तमान में अग्निशमन एक्ट लागू नहीं है। इससे मैदानी स्तर पर अग्निशमन को लेकर कई विसंगतियाँ पैदा हो रही हैं। गौरतलब है कि भूमि विकास नियम में विभाग द्वारा नगरपालिक निगमों के आयुक्त एवं संभागीय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन को नगरीय क्षेत्रों, जिला कलेक्टरों को ग्रामीण क्षेत्रों और मुख्य कार्यपालन अधिकारी केंटोनमेंट बोर्ड को संबंधित क्षेत्र के लिये फायर अथारिटी घोषित किया गया है।

Share:

अब सिंधिया की भाषा बोल रहे हैं भाजपा नेता सुरेन्द्र नाथ

Tue Aug 9 , 2022
सोशल मीडिया पर लिखा ‘उसूलों पर आंच आए तो टकराना जरूरी’ भोपाल। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह इस बार निकाय चुनाव में पूरी तरह से हासिए पर जा चुके हैं। जिला भाजपा ने चुनाव में उन्हें पूरी तरह से नजरअंदाज किया। यह वजह है कि भोपाल में पटिए (जमीन) पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved