• img-fluid

    ये सरकारी बैंक हो सकते हैं प्राइवेट, देश में रह जाएंगे सिर्फ 5 सरकारी बैंक

  • July 22, 2020

    नई दिल्ली. बैंकिग इंडस्ट्री की हालत इस समय काफी खराब है. जिसके सुधारने की सरकार पूरी कोशिश कर रही है। बैंक के हालातों को सुधारने के लिए ही सरकार ने बैकों का मर्जर किया था। अब एक बार फिर सरकार बैंकों को लेकर एक बड़ा फैसला लेने जा रही है। दरअसल सरकार आधे से ज्‍यादा सरकारी बैंकों का निजीकरण करने की योजना बना रही हैं।

    सरकार योजना के पहले चरण में बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक , बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र और पंजाब एंड सिंध बैंक में मैजोरिटी स्‍टेक बेचेगी। सरकार देश में सिर्फ 5 सरकारी बैंक को रखना चाहती हैं।

    अभी देश में 12 सरकारी बैंक हैं और इस संख्या को 4-5 तक सीमित करने की मंशा है। बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पा रहे सरकारी बैंकों में हिस्सेदारी बेचने के लिए नए निजीकरण प्रस्ताव पर काम चल रहा है. ताकि बैंकों के हालातों को सुधारा जा सकें। एक बड़ें अधिकारी को मुताबिक इस योजना को एक नए निजीकरण प्रस्ताव में रखा जाएगा, जिसे सरकार अभी तैयार कर रही है। फिर इसे कैबिनेट के सामने मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा।

    सरकार की निजीकरण योजना अगले साल तक अमल में लाई जा सकती है। महामारी की वजह से चालू वित्तवर्ष में बैड लोन का दबाव दोगुना तक बढ़ने का अनुमान है। लिहाजा इस प्रक्रिया की शुरुआत अगले वित्तवर्ष में की जाएगी।

    वित्‍त वर्ष 2020-21 के दौरान फंसे लोन की तादाद बढ़ सकती है. ऐसे में चालू वित्‍त वर्ष में विनिवेश होना संभव नहीं है। समय हालात विनिवेश से बड़ा फायदा मिलने के पक्ष में नहीं हैं।

    कोरोना महामारी से अर्थव्यवस्था पर काफी दबाव है और सरकार के पास फंड की कमी हो गई है। ऐसे में नॉन कोर कंपनियों और क्षेत्रों का निजीकरण कर बड़ी पूंजी जुटाई जा सकती है। (एजेन्सी, हि.स.)

    Share:

    बुझो तो जाने — आज की पहेली

    Wed Jul 22 , 2020
    22 जुलाई 2020 1. एक महल में चालीस चोर। मुंह काला, पूंछ सफेद। उत्तर.  माचिस 2. बत्तीस ईंटों के दुर्ग के भीतर, छिपी एक महारानी।। हंसकर बोले, दिलों को जीते, ऐंठे तो याद आए नानी। उत्तर. जीभ 3. तीतर के दो आगे तीतर, तीतर के दो पीछे तीतर। आगे तीतर पीछे तीतर, बोलो कितने तीतर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved