नई दिल्ली। सरकार (Government) ने अरबपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani.) की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की मीडिया इकाई वायकॉम18 (Viacom18) के गैर-न्यूज और समसामयिक विषयों के टीवी चैनल का लाइसेंस (TV channel license) स्टार इंडिया (Star India) को स्थानांतरित करने की मंजूरी दे दी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीवी18 ब्रॉडकास्ट (TV18 Broadcast) द्वारा की गई विनियामक फाइलिंग के अनुसार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 27 सितंबर को इस स्थानांतरण की मंजूरी दी। सरकार के आदेश में कहा गया है कि यह विलय भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग द्वारा निर्धारित शर्तों के अधीन होगा। वायकॉम18 एक होल्डिंग कंपनी है जो रिलायंस इंडस्ट्रीज और बोधि ट्री सिस्टम्स के मीडिया और मनोरंजन व्यवसाय का स्वामित्व रखती है। अब, दोनों पक्ष विलय के अंतिम चरण में हैं, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) के निर्देशों के अनुसार व्यवसाय में कुछ समायोजन किए जा रहे हैं।
30 अगस्त को एनसीएलटी ने दी सौदे को मंजूरी
30 अगस्त को, एनसीएलटी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के मीडिया और मनोरंजन परिसंपत्तियों वाली वायकॉम18 और डिजिटल 18 मीडिया के स्टार इंडिया के साथ विलय को मंजूरी दे दी थी। इस विलय के तहत वायाकॉम 18 और जियो सिनेमा के मीडिया संचालन उपक्रम को डिजिटल 18 में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव है। डिजिटल 18 वायकॉम18 की सहायक कंपनी है। इसके बाद डिजिटल 18 से वी18 को अलग करके उसे स्टार इंडिया में शामिल किया जाएगा। इस विलय से देश का सबसे बड़ा मीडिया साम्राज्य बनेगा, जिसकी कीमत 70 हजार करोड़ रुपये से अधिक होगी।
संयुक्त इकाई में रिलायंस की हिस्सेदारी 63 प्रतिशत होगी
वायाकॉम18, रिलायंस समूह का हिस्सा है, और एसआईपीएल पूरी तरह से द वॉल्ट डिज़नी कंपनी के स्वामित्व में है। ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स में निगमित कंपनी एसटीपीएल का स्वामित्व अप्रत्यक्ष रूप से वॉल्ट डिज्नी के पास है। हालांकि, सीसीआई ने दोनों पक्षों द्वारा किए गए मूल सौदे में स्वैच्छिक संशोधनों का खुलासा नहीं किया। इस सौदे के तहत, मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस और उसके सहयोगी संयुक्त इकाई में 63.16 प्रतिशत हिस्सेदारी रखेंगे, जिसमें दो स्ट्रीमिंग सेवाएं और 120 टेलीविजन चैनल होंगे।
संयुक्त इकाई में वॉल्ट डिज्नी की शेष 36.84 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी, जो भारत का सबसे बड़ा मीडिया हाउस भी होगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने नेटफ्लिक्स और जापान की सोनी जैसी प्रतिद्वंद्वियों से मुकाबला करने के लिए संयुक्त उद्यम में करीब 11,500 करोड़ रुपये का निवेश करने पर भी सहमति जताई है। रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी संयुक्त उद्यम की प्रमुख होंगी, जबकि उदय शंकर इसके उपाध्यक्ष होंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved