• img-fluid

    बाजार जाने ऐसे बहाने से बुलाता था सरकारी एंबुलेंस, तरीका जान चकरा जाएगा दिमाग

  • November 28, 2021

    बीजिंग। कई बार जरूरतमंद को भी सही समय पर सरकारी एंबुलेंस (government ambulance) नहीं मिल पाती लेकिन एक शख्स ने बाजार जाने के लिए एंबुलेंस (ambulance to market) को साधन बना लिया. उसने कई बार सरकारी एंबुलेंस (government ambulance) को कॉल कर बुलाया लेकिन अस्पताल जाने के लिए नहीं (not to go to the hospital) बल्कि सुपरमार्केट (supermarket) जाने के लिए. उसकी इस हरकत पर अंकुश लगाने के लिए आखिरकार पुलिस (Police) को आना पड़ा.



    ताइवान (Taiwan) के एक शख्स के बारे में हैरान करने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस के मुताबिक वह अपने घर से मात्र 200 मीटर की दूरी पर जाने के लिए कई बार सरकारी एंबुलेंस (government ambulance) बुला चुका है. पिछले रिकॉर्ड की जांच करने पर पता चला कि वह शख्स एक स्थानीय अस्पताल के पास ही रहता है. इसी का सहारा लेकर वह साल में 39 बार एंबुलेंस को मुफ्त टैक्सियों के रूप में इस्तेमाल कर चुका है.
    उसकी इस हरकत के पीछे की वजह सिर्फ इतनी है कि वह बिल्कुल भी पैदल नहीं चलना चाहता. ताइवान (Taiwan) के नानतू काउंटी पुलिस (Nanatu County Police) के मुताबिक, वांग (wang) नामक शख्स ने बार-बार बीमार होने का बहाना बनाकर अपने घर के पास अस्पताल भेजने के लिए एंबुलेंस बुलाई. अस्पताल स्टाफ को पता चला कि वांग(wang) हर बार वहां पहुंचने के बाद डॉक्टरों से बिना मिले ही गायब हो जाता है. उसकी इस हरकत से परेशान मेडिकल स्टाफ ने पुलिस को बुला लिया, तब जाकर पूरा मामला खुला.

    Share:

    देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार शरजील इमाम को राहत, इलाहाबाद हाई कोर्ट से मिली जमानत

    Sun Nov 28 , 2021
    प्रयागराज। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) में देश विरोधी भाषण (anti national speech) देने के आरोपी शरजील इमाम (Sharjeel Imam) को इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) से राहत मिल गई है। कोर्ट ने शरजील इमाम की जमानत को मंजूरी दे दी है। शरजील के खिलाफ अलीगढ़ में देशद्रोह की धाराओं में मुकदमा दर्ज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved