17 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश कोरोना काल में भी आया, निवेशकों के तमाम आयोजनों पर 65 लाख खर्च भी किए
इंदौर।
मुख्यमंत्री द्वारा लगातार विभागीय समीक्षा (Departmental Review) की जा रही है। इसमें लघु, सूक्ष्म, मध्यम उद्योगों से लेकर औद्योगिक केंद्र विकास निगम (Industrial Center Development Corporation) द्वारा कितनी जमीनें आवंटित की गईं इसकी जानकारी भी सामने आई। दो साल में 1470 एकड़ सरकारी जमीनें उद्योगों को आवंटित की गई हैं, जिनमें सबसे अधिक जमीनें पीथमपुर (Pithampur) और इंदौर (Corona) से जुड़े औद्योगिक क्षेत्र में दी गईं। कोरोना काल (Corona period) में भी मध्यप्रदेश में जबरदस्त निवेश आया और लगभग 17 हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि निवेश की गई। देश के बड़े शहरों से लेकर दुबई (Dubai) तक मार्केटिंग, प्रदर्शनी (Exhibition) और कॉनक्लेव (Conclave) सहित अन्य आयोजन निवेशकों को आकर्षित करने के लिए किए गए।
उन पर भी शासन ने लगभग 65 लाख रुपए सालभर में खर्च किए हैं। अभी फरवरी में इंदौर-भोपाल (Bhopal) में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) का आयोजन भी होना है। हालांकि कोरोना की तीसरी लहर के चलते संभव है कि आयोजन की तारीख परिवर्तित हो। पीथमपुर में तो निवेश की स्थिति यह है कि औद्योगिक विकास निगम द्वारा जितने भी नए क्षेत्र विकसित किए गए उनमें फटाफट भूखंडों-जमीनों की बुकिंग हो गई। अब एक और स्मार्ट इंडस्ट्रियल क्षेत्र (Smart Industrial Area) विकसित किया जा रहा है। प्रमुख सचिव उद्योग संजय शुक्ला के मुताबिक बीते दो सालों में मध्यप्रदेश में अच्छा निवेश आया है। 2019-20 में 258 नई औद्योगिक इकाइयां स्थापित हुईं, जिन्हें 630 एकड़ जमीन आवंटित की गई और साढ़े 6 हजार करोड़ से अधिक निवेश तथा 16 हजार को रोजगार मिला। 2020-21 में 384 उद्योगों को 840 एकड़ जमीन आवंटित की गई, जिनमें 11 हजार करोड़ का निवेश और 22 हजार को रोजगार मिला। इस तरह दो सालों में 1470 एकड़ जमीनों का आवंटन उद्योगों को किया गया है। गारमेंट, इस्पात, खिलौना, खाद प्रसंस्करण, ऑटोमोबाइल, लॉजिस्टिक, फर्नीचर, कन्फेक्शनरी, आईटी सहित अन्य क्षेत्रों में लगातार निवेश आ रहा है। बैंगलुरु, कर्नाटक, तमिलनाडु से लेकर दुबई तक में निवेशकों के लिए आयोजन किए, जिसमें 65 लाख की राशि खर्च हुई।
इंदौर संभाग को मिला 360 करोड़ का सोया प्लांट भी
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने प्रदेश में सोया इंडस्ट्रीज (Soya Industries) को फिर से खड़ा करने की बात कही है और किसानों से कच्चा माल लेकर उनके प्रोडक्ट का वैल्यू एडिशन कर लाभ दिलाया जाएगा। इंदौर संभाग के धार जिले की बदनावर तहसील के गांव खेरवास में 360 करोड़ रुपए का नया सोया प्लांट लग रहा है, जिसका भूमिपूजन मुख्यमंत्री ने वर्चुअली किया। आईबी ग्रुप द्वारा यह प्लांट लगाया जा रहा है, जिससे 500 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। 18 महीने में यह प्लांट पूरा होगा और करीब 3 हजार मीट्रिक टन की क्षमता रहेगी। इसमें स्थानीय किसानों को अपनी सोयाबीन फसल के भी पर्याप्त दाम मिलेंगे। प्रदेश को सात बार कृषि कर्मण अवॉर्ड भी प्राप्त हो चुका है और इसने गेहूं उत्पादन में पंजाब को पीछे छोड़ दिया। सोया प्लांट में पशुधन फीड संयंत्र भी साथ में स्थापित होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved