img-fluid

गेहूं खरीदी में खुलेआम धोखाधड़ी कर रही हैं सरकारी एजेंसियां : मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी

April 10, 2024


भोपाल । मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Madhya Pradesh Congress President Jitu Patwari) ने आरोप लगाया कि (Alleged that) सरकारी एजेंसियां (Government Agencies) गेहूं खरीदी में (In Wheat Procurement) खुलेआम धोखाधड़ी कर रही हैं (Are Openly Cheating) । पटवारी ने एक बयान जारी कर कहा कि इंदौर में कोहरे के कारण काले पड़े गेहूं को सरकारी एजेंसी ने रिजेक्ट कर दिया है।


महत्वपूर्ण बात यह है कि सरकारी समिति ने इसकी खरीदी कर ली, लेकिन केंद्र सरकार की नोडल एजेंसी भारतीय खाद्य निगम ने इसे अमानक माना है। ऐसे में किसानों का भुगतान भी फंस गया है, ऐसा इसलिए क्योंकि भुगतान की स्वीकृति निगम ही देता है। खरीदी के बावजूद किसानों को भुगतान कब, कितना और कैसे मिलेगा, यह मामला उलझ गया है।

पटवारी ने कहा कि सरकार के विधायकों, मंत्रियों और मुख्यमंत्री ने वादा किया था कि किसानों का नुकसान नहीं होगा। अब किसानों को दो आंख से देखने वाली, डबल इंजन की सरकार की एजेंसियां ही खुलेआम धोखाधड़ी पर उतर आई हैं। सरकार वादा करने के बाद भी किसानों के भुगतान में आनाकानी की नीयत बना रही है।

पटवारी ने कहा कि सरकार पहले ही किसानों के साथ वादाखिलाफी कर चुकी है। मोदी की गारंटी के नाम पर गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2700 रुपए प्रति क्विंटल देने का चुनावी वादा किया गया, फिर मुकर गए। पटवारी ने मध्यप्रदेश सरकार को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि किसानों से खरीदे हुए गेहूं का वास्तविक भुगतान तत्काल सुनिश्चित करें, अन्यथा कांग्रेस किसानों के साथ सड़क पर उतरेगी और निर्णायक आंदोलन करेगी।

Share:

चुनाव आयोग ने चुनाव चिह्न की सूची में से बुलडोजर हटाया, नई चीजें शामिल

Wed Apr 10 , 2024
नई दिल्ली। चुनाव आयोग (election Commission) ने इस बार निर्दलीय प्रत्याशियों (independent candidates) को दिए जाने वाले चुनाव चिह्न की सूची में से बुलडोजर को हटा दिया (bulldozer removed) है। इसके पीछे जिम्मेदारों ने कोई खास वजह तो नहीं बताई पर माना जा रहा है कि बीते कुछ वर्षों में बुलडोजर एक विशेष दल की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved