• img-fluid

    Corona Infection को लेकर सरकार फिर Alert

  • September 05, 2021

    • मुख्यमंत्री ने कहा… आपदा प्रबंधन समितियां सक्रिय रहें, प्रभारी मंत्री नियमित करें समीक्षा

    भोपाल। प्रदेश में पिछले दो-तीन के भीतर कोरोना (Corona) के केस बढऩे से सरकार अलर्ट मोड़ में आ गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने आपदा प्रबंधन समितियां एवं प्रभारी मंत्रियों को सक्रिय रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा है कि कोरोना के पॉजिटिव (Positive) प्रकरण यह संकेत है कि हम सावधान हो जाएँ। जन-जागरूकता की गतिविधियाँ लगातार चलाई जाए और नागरिकों को कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के प्रति सजग और सतर्क किया जाए। जिस भी व्यक्ति को स्वास्थ्य संबंधी कोई दिक्कत है, अस्पताल जाकर परामर्श लेना चाहिए। प्रतिदिन कुछ पॉजिटिव केस जिन जिलों में आ रहे हैं, ऐसे प्रकरणों पर निगाह रखी जाए।



    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कोरोना की स्थिति और व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक में कहा कि वैक्सीन के प्रथम डोज से वंचित रहें नागरिकों को सितम्बर माह अंत तक शत-प्रतिशत वैक्सीनेट किया जाए। आगामी 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के जन्म दिवस पर प्रदेश में वैक्सीनेशन का महाअभियान भी चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि वैक्सीनेशन कार्य में लगातार गति बनायें रखे, जिससे नागरिकों को प्रथम डोज के साथ वैक्सीन (Vaccine) का दूसरी डोज भी समय पर लग जाए।

    खतरे की घंटी मानें और सावधान रहें
    मुख्यमंत्री ने कहा कि क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य और प्रभारी मंत्री परस्पर संवाद कर संक्रमण के स्थिति का जायजा लेते रहें। इसे खतरे की घंटी माने और सभी सावधान हों। मुख्यमंत्री ने कहा प्रतिदिन मॉनिटरिंग के साथ कांटेक्ट ट्रेसिंग भी की जाए जिससे आवश्यक उपायों को लागू कर संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

    सितंबर आखिरी तक लग जाएंगे 160 ऑक्सीजन संयंत्र
    प्रदेश में विभिन्न मदों से 190 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने का लक्ष्य है। यह कार्य प्रगति पर है। वर्तमान में 88 संयंत्र लगाए जा चुके हैं। कुल 18 इंस्टॉल हो गए हैं और 40 प्रदाय किए जा चुके हैं। अन्य 44 संयंत्र के कार्य में भी प्रगति है। लोक निर्माण विभाग, यूनिसेफ, पीएम केयर, कोल इंडिया, रेलवे आदि संस्थानों के सहयोग से भी ऑक्सीजन संयंत्र लगाए जा रहे हैं।

    Share:

    IAS की आएगी एक और Transfer List

    Sun Sep 5 , 2021
    भोपाल। राज्य शासन ने शनिवार देर शाम भारतीय प्रशासनिक सेवा के 27 अधिकारियों के तबादला आदेश जारी कर दिए हैं। जिसमें 14 जिलों के कलेक्टर (Collector) भी प्रभावित हुए हैं। अगले कुछ दिनों के भीतर आईएएस अधिकारियों (IAS Officers) की एक और तबादला सूची आने की संभावना है। जिसमें वरिष्ठ स्तर के अधिकारी होंगे। मंत्रालय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved