• img-fluid

    राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार तमिल नेताओं से मिले गोतबाया राजपक्षे, अल्पसंख्यकों की चिंता पर हुई बातचीत

  • March 26, 2022


    कोलंबो। श्रीलंका के प्रमुख तमिल राजनीतिक समूह के अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के करीब दो साल बाद गोतबाया राजपक्षे ने पहली बार शुक्रवार को टीएनए के नेताओं से मुलाकात की। राजपक्षे के नवंबर, 2019 में पदभार संभालने के बाद उनके और तमिल नेशनल एलायंस (टीएनए) के बीच नवंबर, 2019 से ही मुलाकात संभव नहीं हो पा रही है।

    राष्ट्रपति से मिलने और द्वीपीय देश के उत्तरी तथा पूर्वी हिस्सों में तमिल लोगों के समक्ष आ रही समस्याओं पर चर्चा करने के लक्ष्य से टीएनए के सांसदों के एक समूहों ने पिछले महीने राष्ट्रपति सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया था।


    नवंबर, 2019 में राजपक्षे के राष्ट्रपति बनने के बाद टीएनए ने कई बार उनसे मिलने का वक्त मांगा, लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी। कम से कम दो अवसरों पर अंतिम समय में बिना कारण बताए मुलाकात रद्द कर दी गई, और तमिल नेताओं को मजबूरन प्रदर्शन करना पड़ा।

    टीएनए चाहता है कि संविधान का 13वां संशोधन तमिल अल्पसंख्यकों की राजनीतिक चिंताओं को दूर करने के लिहाज से ‘अर्थपूर्ण’ हो। बता दें, 1987 में तत्कालीन राष्ट्रपति जेआर जयवर्धन और भारतीय पीएम राजीव गांधी के बीच दोनों देशों में संधि के चलते संविधान में 13वां संशोधन हुआ था जिसमें तमिलों को कुछ अधिकार दिए गए थे।

    Share:

    एक्सपर्ट का दावा: दो साल में सामने आएगा ओमिक्रॉन से भी ज्यादा खतरनाक वैरिएंट, मचा सकता है तबाही

    Sat Mar 26 , 2022
    नई दिल्ली। आने वाले दो सालों में कोरोना का एक और वैरिएंट सामने आ सकता है। यह वैरिएंट ओमिक्रॉन से भी ज्यादा खतरनाक होगा और भारी तबाही मचा सकता है। इंग्लैंड के मुख्य चिकित्सा अधिकारी और महामारी एक्सपर्ट क्रिस व्हिटी ने चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस हमें चौंका सकता है। क्रिस व्हिटी ने एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved