• img-fluid

    भव्‍य-स्‍वर्ण विश्‍वनाथ : काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भ गृह की दीवारों पर 37 किलो सोने की परत चढ़ी

  • March 02, 2022

    वाराणसी । काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) को एक श्रद्धालु ने 37 किलोग्राम सोने से परत ( 37 kg Gold Layer) दान किया है।उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के स्थित काशी (Kashi) विश्वनाथ मंदिर (Vishwanath Temple) के गर्भ गृह की दीवारों पर 37 किलोग्राम सोने से परत चढ़ाने का काम पूरा हो गया है। मंदिर प्रशासन (Temple Administration) के अनुसार अब गर्भ गृह के चारों चौखटों से चांदी की परत हटा कर उन पर सोने की परत चढ़ाए जाने का भी काम होगा ।

    बाबा विश्वनाथ के एक भक्त ने गुप्त दान

    मंडलायुक्त तथा काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल के अनुसार, बाबा विश्वनाथ के एक भक्त ने गुप्त दान के रूप में सोना देने की इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने बताया कि भक्त के पहचान उजागर ना किये जाने की शर्त की वजह से उनका नाम गुप्त रखा जा रहा है। जिला प्रशासन व मंदिर प्रशासन में हालांकि कोई भी इस बात की पुष्टि नहीं कर रहा पर यहां कुछ खबरों में कहा गया है कि मंदिर के गर्भ गृह में लगाया जाने वाला सोना, दक्षिण भारत के एक श्रद्धालु ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के वजन के बराबर दान दिया है।


    प्रशासन की ओर से यह खुलासा भी नहीं किया गया कि कितना सोना उन्हें दान में मिला है। प्रशासन के मुताबिक गर्भ गृह की दीवारों पर स्वर्ण परत चढ़ाने में करीब 37 किलोग्राम सोने का उपयोग किया गया। मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि कई वर्ष पूर्व मंदिर के गर्भ गृह को स्वर्ण मंडित करने के लिए एक खाका तैयार किया गया था।

    उन्होंने बताया कि उस वक्त काशी हिंदू विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों ने गर्भ गृह की दीवारों को सोने की परत का अतिरिक्त भार सहने योग्य नहीं माना था, जिस वजह से उस समय इस कार्य को रोक दिया गया।मंदिर प्रशासन के अनुसार, गर्भ गृह की दीवारों को स्वर्ण मंडित करने में 10 सदस्यीय कारीगरों की टीम ने काम किया है।

    Share:

    ताइवान को लेकर चीन ने अमेरिका को कड़े लहजे में दी चेतावनी

    Wed Mar 2 , 2022
    बीजिंग । दुनिया में जहां एक तरफ रूस (Russia) द्वारा यूक्रेन (Ukraine) के बीच हिंसक युद्ध हो रहा है। तो वहीं, दूसरी तरफ चीन (China) भी अपनी चाल चलता हुआ दिख रहा है। चीन ने एक बार फिर ताइवान (Taiwan) को लेकर अमेरिका (America) को लताड़ा है। जो बाइडेन सरकार (Joe Biden government) की रक्षा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved