नई दिल्ली । यूपी के गोरखपुर (Gorakhpur of UP)में बालापार-टिकरिया रोड पर रघुनाथपुर भगवानपुर गांव(Raghunathpur Bhagwanpur Village) के पास शुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे तेज रफ्तार कार(high speed car) ने सड़क के किनारे सो रहे एक ही परिवार के सात लोगों को रौंद दिया। सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया, जहां मां-बेटी की मौत हो गई। वहीं चार साल के बच्चे सहित पांच लोगों का इलाज चल रहा है। दुर्घटना के बाद कार सवार एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में लेने का प्रयास किया तो ग्रामीण उलझ गए। हालांकि पुलिस ने समझा-बुझाकर क्रेन मंगा कार को वहां से चौकी पर पहुंचाया।
पुलिस के मुताबिक, रघुनाथपुर भगवानपुर गांव में बालापार-टिकरिया रोड के किनारे सईदा खातून का मकान है। परिवार के सभी सदस्य गर्मी की वजह से घर के बाहर सड़क के किनारे चारपाई लगाकर सोए थे। बताया जा रहा है कि रात साढ़े दस बजे मंलगस्थान की तरफ से बालापार की तरफ एक तेज रफ्तार कार जा रही थी। कार में बाराती सवार थे। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह बेकाबू होकर बाईं तरफ पटरी से नीचे उतर गई। इस दौरान घर के सामने सड़क के किनारे चारपाई बिछा कर सो रहे परिवार के सदस्यों को रौंद दिया। कार से कुचलकर सईदा खातून (30) और उनकी बेटी सूफिया (16) के साथ ही परिवार के बदरे आलम (17), राबिया (32), मरियम (50), जुबेर (14) और निहाल (04) घायल हो गए। सभी को बीआरडी मेडिकल कालेज ले जाया गया, जहां सईदा खातून और उनकी बेटी सूफिया की मौत हो गई।
इधर, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कार को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं में कार में सवार चार लोग भागने लगे जिसमें से एक को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया तो ग्रामीण पुलिस से उलझ गए। लोगों के आक्रोश को देखते हुए गुलरिहा और चिलुआताल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझा कर कार को अपने कब्जे में लिया।
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। घायलों का बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। दुर्घटना कैसे हुई इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved