img-fluid

Gorakhpur : यज्ञ के दौरान पंडाल में हाथी ने मचाया तांडव, तीन लोगों को कुचला

February 17, 2023

गोरखपुर (Gorakhpur)। यूपी (UP) में गोरखपुर (Gorakhpur) के एक गांव में यज्ञ और कलश यात्रा (Yagya and Kalash Yatra) का आयोजन था. इसे शानदार बनाने के लिए दो हाथियों (two elephants) को बुलाया गया था। अचानक एक हाथी बिदक गया और जमकर तांडव (raged on) मचाया. जो भी उसके सामने आया उसे हाथी ने कुचल दिया. इस घटना में तीन लोगों की मौके पर मौत (Three people died on the spot) हो गई. इस घटना पर सीएम योगी (CM Yogi) ने दुख जताया है।

सीएम ऑफिस की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि गोरखपुर में हाथी के हमले में जान गंवाने वालों के परिजनों को 5 लाख की राहत राशि प्रदान किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।


यज्ञ के बाद हाथी को प्रसाद खिला रही थीं महिलाएं
गांववालों ने बताया कि पांच-छह गांव के हजार लोग नदी के किनारे स्थित डीह के पास आयोजित यज्ञ में पहुंचे थे। इसमें दो हाथियों को भी बुलाया गया था. गांव की महिलाएं यज्ञ के बाद हाथी को प्रसाद खिला रही थीं, तभी दो हाथियों में से एक हाथी बिदक गया।

हाथी का रौद्र रूप देखकर मच गई अफरा-तफरी
उसने कौशल्‍या देवी (50 साल) पत्‍नी दिलीप मद्धेशिया, उनके चार वर्षीय नाती कृष्‍णा और गांव की एक महिला कांति देवी (55 साल) को कुचल दिया। मौके पर ही तीनों की मौत हो गई. हाथी का रौद्र रूप देखकर वहां पर अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद हाथी खेत की ओर भाग गया।

जान गंवाने वाली महिला की बेटी की जुबानी
मोहम्‍मदपुर माफी गांव की रहने वाली पूजा ने बताया कि कलश जाने की तैयारी चल रही थी. उसकी मां हाथी के पास खड़ी थी. हाथी ने उन्हें पटककर शरीर पर पैर रख दिया. इसके बाद उसकी बहन के बेटे को भी कुचल दिया. उसकी मां और बहन के बेटे की मौत हो गई. इसके बाद हाथी ने एक और महिला को उठाकर पटक दिया।

इस वजह से उसने हाथी को आगे नहीं बढ़ाया
गांव में यज्ञ कराने वाले पुरोहित रामलखन ने बताया कि यज्ञ चल रहा था. काफी भीड़ होने की वजह से हाथी बिदक गया और दो महिलाओं व एक बच्‍चे को कुचल दिया. वहीं, गांव के एक शख्स ने आरोप लगाया कि महावत से हाथी को हटाने के लिए कहा गया था लेकिन महिलाएं रुपये चढ़ा रही थीं. इस वजह से उसने हाथी को आगे नहीं बढ़ाया. अगर समय रहते वो हाथी को हटा लेता तो शायद वो न बिदकता और न ही इतना बड़ा हादसा होता।

तीन लोगों की मौत और कई लोगों को आईं चोटें
इस घटना को लेकर गोरखपुर की एसडीएम सदर नेहा बंधु सिंह ने कहा कि दो महिलाओं और एक बच्‍चे की मौत हुई है. कई अन्य लोगों को भी चोटें आई हैं. उनके उपचार के लिए मेडिकल टीम को लगाया गया है. साथ ही हाथी को काबू में करने का प्रयास किया जा रहा है।

हाथी को काबू करने में जुटी है वन विभाग की टीम
उधर, गोरखपुर के एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्‍थी ने बताया कि पता चला है कि यज्ञ के दौरान दो महिलाएं हाथी को कुछ खिलाने के लिए बढ़ी थीं. इसी दौरान हाथी ने दोनों महिलाओं और एक बच्चे को पटक दिया और वहां से खेत की ओर भाग गया. हाथी को नियंत्रण में करने के लिए वन विभाग की टीम लगी हुई है।

Share:

Russia: पुतिन की एक और राजदार की संदिग्ध मौत, 16वें फ्लोर से गिरीं महिला अधिकारी

Fri Feb 17 , 2023
मास्को (Moscow)। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) की एक और राजदार की संदिग्ध मौत (Suspicious death another) हो गई है. 58 साल की मरीना यानकीना (Marina Yankina) नाम की इस रक्षा अधिकारी (defense officer) की मौत 16वें फ्लोर की बिल्डिंग की खिड़कियों से गिरकर हुई है। ये घटना सेंट पीट्सबर्ग की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved