उत्तर प्रदेश क्राइम देश

गोरखनाथ मंदिरः जवानों पर हमला करने वाले को पिता ने बताया मानसिक बीमार, की सहानुभूति की अपील

लखनऊ। गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) में जवानों पर जानलेवा हमला (deadly attack on soldiers) करने वाला आरोपी अहमद मुर्तजा (Ahmed Murtaza) को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। आरोपी के पिता ने बताया है कि उसका बेटा मानसिक रूप से बीमार (Mentally Sick) है. वो स्टेबल नहीं है और अकेला नहीं रह सकता है।

मुर्तजा के पिता ने कहा है कि बचपन से ही वो बीमार था जिसको हम नहीं समझ पाए लेकिन 2018 में आते-आते इस बीमारी ने भयानक रूप ले लिया। नौकरी के दौरान भी महीने 2 महीने बिना सूचना के कमरे में पड़ा रहता था। नौकरी पर नहीं जाता था. हमने इसका इलाज जामनगर अहमदाबाद में भी करवाया. यह अकेले रह नहीं सकता है, बिल्कुल स्टेबल नहीं है।


आरोपी में थी सुसाइडल टेंडेंसी?
पिता की माने तो उनके बेटे में शुरू से सुसाइडल टेंडेंसी थी. वे बताते हैं कि मैंने बचपन में साइकिल दिलाई तो कहता था तो मन करता है कभी कार से लड़ा दूं. लगता है वह अपनी जान देने के लिए वहां गया था. मुनीर मोहम्मद ने ये भी जानकारी दी है कि तीन दिन पहले पुलिस 36 लाख रुपए के बकाए का नोटिस लेकर उनके बेटे की तलाश में आई थी. 36 लाख के बकाए का नोटिस देख मुर्तजा हाइपर हो गया था और पता नहीं फिर कैसे मंदिर के पुलिस कर्मियों से लड़ बैठा।

पिछले दिनों की घटना को याद कर आरोपी के पिता कहते हैं कि मैं 28 मार्च को मुंबई गया था, वहां हमारा फ्लैट है उसको किराए पर उठाने के लिए गया था. 2 अप्रैल को मैं इंडिगो की फ्लाइट से वापस आया था. उसके पास से बरामद बैग मैं मेरा ही बोर्डिंग के पास लगे हैं. हम कुछ दिन पहले तमिलनाडु के कोयंबटूर इनके नानी नाना के यहां भी गए थे. उसके बाद से कहीं नहीं गया।

सरकार बता रही आतंकी, पिता का इनकार
लेकिन अब जब मुर्तजा ने इतना बड़ा हमला कर दिया है और यूपी सरकार उसे एक आतंकी के रूप में देख रही है, पिता सहानुभूति दिखाने की अपील कर रहे हैं। वे जोर देकर कहते हैं कि हम कैसे मान लें कि वह आतंकी हो गया, आतंकी होता तो बंदूक लेकर जाता. वह किसी और के बहकावे में नहीं अपने दिमाग के बहकावे में था जो मानसिक रोगी है. मेरे बेटे ने जो किया है वह अच्छा काम नहीं किया है. बस सरकार उसके साथ सहानुभूति पूर्वक रवैया अपनाएं, क्योंकि वह मानसिक तौर पर ठीक नहीं है।

Share:

Next Post

Russia-Ukraine war : खौफनाफ मंजर, इंसानों के साथ बेजुबान जानवर भी हुए शिकार, 355 कुत्तों की मौत

Tue Apr 5 , 2022
नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine War) के बीच जारी युद्ध को करीब डेढ़ महीना हो गया है। हर बीतते दिन के साथ अब इस युद्ध का और खौफनाक चेहरा (creepy face) सामने आ रहा है। बुका में मिली सामूहिक कब्रों (mass graves) ने तो दिल दहला ही दिया था, अब कीव के […]