मेहमानों की अगवानी…अब शहर के बाजार हो रहे हैं लकदक
कई अन्य व्यापारी एसोसिएशन ने भी बाजारों को सजाने का काम शुरू किया
इन्दौर। मेहमानों की अगवानी में शहर (city) सजकर तैयार हो गया है और अब इसके साथ ही कई व्यापारिक एसोसिएशनों (business associations) ने बाजार (market) में भी सजावट (decoration) शुरू कर दी है। गोपाल मंदिर (gopal mandir) के आसपास के मार्केटों में तिरंगी सजावट की गई है, वहीं पूरे सराफे की तंग गलियां पतंगों से आकर्षक तरीकों से सजाई गई हैं, वहीं गोराकुंड और सीतलामाता बाजार (sitalamata market) और अन्य बाजारों में भी काम चल रहे हैं।
बीस दिन पहले शहर के सभी व्यापारिक संगठनों के साथ महापौर पुष्यमित्र भार्गव (mayor pushyamitra bhargava) और निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने बैठक लेकर यहां आने वाले प्रवासियों के स्वागत के लिए अपील की थी और उसी के बाद से सभी व्यापारिक संगठनों ने अपने-अपने स्तर पर बाजार सजाने की तैयारी की थी। राजबाडा़ से गोपाल मंदिर जाने वाले मार्ग और आसपास के अन्य मार्केटों में वहां की एसोसिएशनों ने आकर्षक तिरंगे की सजावट की है। सडक़ के दोनों छोर पर तिरंगे के वंदनवार बनाए गए हैं और स्वागत द्वार के साथ-साथ पूरे क्षेत्र को चकाचक रखा गया है। इसी प्रकार सराफा के पूरे क्षेत्रों और गलियों में पतंगों और रंगीन पन्नियों से पूरा मार्केट सजाया गया है। पतंगों की वंदनवार विद्युत साज-सज्जा के साथ की गई है। इसके साथ ही शकर बाजार, बोहरा बाजार, मारोठिया बाजार, सीतलमाता बाजार और राजबाड़ा के कई अन्य मार्केटों में सजावट के साथ-साथ अन्य काम जारी हैं।
गुयाना और सूरीनाम के राष्ट्रपति ट्रेंचिंग ग्राउंड पर कचरा प्रबंधन की व्यवस्था देखने जाएंगे
प्रवासी सम्मेलन में भाग लेने आ रहे गुयाना और सूरीनाम के राष्ट्रपति ट्रेंचिंग ग्राउंड पर सीएनजी प्लांट देखने के साथ ही कई अन्य क्षेत्रों में भी निरीक्षण करने के लिए जाएंगे। इसी के चलते वहां तमाम तैयारियां चाकचौबंद कर ली गई हैं। प्रवासी भारतीय सम्मेल में आने वाले कई बड़े अतिथियों को निगम द्वारा शहर में किए गए उत्कृष्ट कार्यों का निरीक्षण कराने की तैयारी की गई है और इसी के चलते उन सभी स्थानों पर तमाम काम पिछले दिनों से चल रहे हैं। नगर निगम अधिकारी महेश शर्मा के मुताबिक गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली और सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद और कई अन्य अतिथि 8 और 9 जनवरी को ट्रेंचिंग ग्राउंड में कचरा प्रबंधन व्यवस्था के साथ-साथ वहां लगे सीएनजी प्लांट का निरीक्षण करेंगे। इसके लिए वहां तैनात सभी कर्मचारियों को निगम द्वारा निर्धारित ड्रेस में बुलवाया जा रहा है। इसके अलावा पूरे ट्रेंचिंग ग्राउंड क्षेत्र को चकाचक किया जा रहा है। वहां कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाने के साथ कई सौंदर्यीकरण के कार्य चल रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved