img-fluid

गोपाल राय का आरोप, कहा- पुलिस ने फाड़े CM केजरीवाल के पोस्टर, लगाए PM मोदी के बैनर

July 24, 2022


नई दिल्ली: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार और LG के बीच तनातनी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. दरअसल, दिल्ली सरकार का ‘वन महोत्सव’ कार्यक्रम था, जिसमे सीएम अरविंद केजरीवाल और LG वीके सक्सेना को शामिल होना था. लेकिन कार्यक्रम से पहले दिल्ली पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बड़ा आरोप लगाया गया है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के कार्यक्रम में जबरन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर लगाए जा रहे हैं, जबकि सीएम अरविंद केजरीवाल के पोस्टर फाड़े गए हैं. दिल्ली पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि असोला भाटी में दिल्ली सरकार की ओर से कार्यक्रम का आयोजन होना था. उन्होंने आरोप लगाया कि कार्यक्रम स्थल पर कल रात पीएम की ओर से पुलिस भेजी गई.


इस दौरान मंच पर पहले से लगे बैनर को फाड़कर वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाला पोस्टर लगाया दिया गया. गोपाल राय ने कहा कि हम झगड़ा नहीं चाहते, लेकिन सरकारी कार्यक्रम को पॉलिटिकल बनाया जा रहा है. इसलिए कार्यक्रम में सीएम केजरीवाल और मैंने नहीं जाने का फैसला लिया है. कार्यक्रम का आयोजन आज दोपहर 12 बजे होना था.

गोपाल राय ने आरोप लगाया कि पुलिस ने स्टेज कब्जे में लिया और कार्यक्रम के बैनर हटा दिए. इसकी जगह पीएम मोदी की तस्वीर वाले बैनर लगाए गए हैं. गोपाल राय ने कहा कि इन पोस्टर को लगाने के साथ ये भी चेतावनी दी गई कि अगर इसे हटाया गया तो कार्रवाई होगी. दिल्ली में 11 जुलाई से वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, इसके तहत दिल्ली में पौधरोपण किया जा रहा था. आज वन महोत्सव का समापन था.

Share:

सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर दूर करें सारा कंफ्यूजन, इन 19 वस्तुओं पर ही है बैन

Sun Jul 24 , 2022
रांची: फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज, रांची नगर निगम और पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को एक बैठक हुई. जिसमें सिंगल यूज प्लास्टिक, डिस्पोजेबल, कैरी बैग, नॉन ओवन बैग इत्यादि पर प्रतिबंध व इससे जुड़ी आशंकाओं पर चर्चा की गई. चर्चा के दौरान प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की प्रतिनिधि प्रतिभा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved