भोपाल। प्रदेश सरकार के कद्दावर मंत्री गोपाल भार्गव अपने जीवन में 21 हजार निर्धन कन्याओं का विवाह कराने का सबसे बड़ा संकल्प पूरा करने जा रहे हैं। 11 मार्च को सागर जिले की रहली विधानसभा क्षेत्र के गढ़ाकोटा में भव्य विवाह समारोह है। जिसमें 2100 कन्याओं के विवाह होंगे। वे पिछले 30 साल से अपने गृह नगर गढ़ाकोटा में करीब 19000 से बेटियों के विवाह करा चुके हैं। कल होने वाला 20 वां विवाह समारोह है।
राजनीतिक चकाचौंध से दूर रहने वाले गोपाल भार्गव मप्र भाजपा में लगातार 8 बार विधायक रहने वाले पहले नेता हैं। इस दौरान वे सरकार में लंबे समय से मंत्री हैं और नेता प्रतिपक्ष भी रहे हैं। अपने क्षेत्र की निर्धन बेटियों का विवाह कराने का सिलसिला पुराना है। खास बात यह है कि विवाह समारोह का आयोजन सरकारी नहीं बल्कि अपने स्तर पर करते हैं। खास बात यह है कि 2015 में भार्गव ने अपने इकलौते बेटे एवं बेटी का विवाह भी विवाह सम्मेलन में अन्य वर-वधुओं के साथ किया था। भार्गव चाहते तो अपने बेटे-बेटी का विवाह देश के किसी भी महंगे होटल से कर सकते थे, लेकिन उन्होंने विवाह के नाम पर होने वाली फिजूलखर्ची और सामाजिक समरसता का संदेश दिया। जिसकी भाजपा संगठन और संघ पदाधिकारियों ने भी प्रशंसा की थी। हालांकि आज के दौर में ज्यादातर नेता विवाह-समारेाह में नाम पर करोड़ों रुपए खर्च करते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved