नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को मालदा में ममता बनर्जी सरकार पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार ना तो लव जिहाद रोक पा रही है और गौ तस्करी पर लगाम लग रही है। उन्होंने कहा कि ममता सरकार तुष्टिकरण के काम में लगी है और जो सरकार गरीबों, किसानों और युवाओं के लिए काम नहीं करती है, उसे एक क्षण भी सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं है। मालदा की सभा में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये जनसैलाब बंगाल में परिवर्तन का साक्षी बनेगा।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि बंगाल में जय श्रीराम के नारे को प्रतिबंधित करने का काम किया जा रहा है, जबकि भारत की जनता राम के बगैर कोई काम नहीं करती है। जो लोग रामद्रोही हैं, उनका बंगाल में कोई काम नहीं है। टीएमसी के कार्यकर्ताओं द्वारा कथित रूप से एक बुजुर्ग महिला को पीटने के मामले पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि अपराधी अगर अपराध करता है तो पुलिस का काम है, अपराधी को सजा देना। राज्य में जब बीजेपी की सरकार बनेगी तो टीएमसी और लेफ्ट के गुंडे जान की भीख मांगेंगे। उस समय खातिर हम सबको अपने आपको तैयार करना होगा।
योगी ने कहा, “बंगाल की मौजूदा सरकार घुसपैठियों को बाहर करने की बात पर तिलमिला जाती है। ये सरकार केंद्र सरकार की किसी भी योजना का लाभ जनता को देने में फेल है। बंगाल में आज भी इंसेफ्लाइटिस का प्रकोप रहता है और राज्य सरकार इसे छुपाने का काम करती है। हमने उत्तर प्रदेश में ऐसा काम किया है कि वहां व्यापक परिवर्तन हुआ है। यूपी में हमने हर गरीब के घर में शौचालय बना दिया है। साफ पानी पहुंचा दिया है और उत्तर प्रदेश में अब इंसेफ्लाइटिस से कोई मौत नहीं होती है। उन्होंने कहा कि बंगाल की मौजूदा सरकार को पता है कि अगर केंद्र की योजनाओं का लाभ जनता को मिला तो वोटबैंक नहीं बन पाएगा, यही वजह है कि बंगाल में किसान सम्मान निधि को लागू नहीं होने दिया गया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ममता बनर्जी को सलाह देते हुए कहा कि एक सरकार उत्तर प्रदेश में थी, जो रामभक्तों पर गोलियां चलाती थी। उनका क्या हाल हुआ, वही हाल बंगाल में होने वाला है। उन्होंने कहा कि राज्य में जय श्रीराम के नारे को प्रतिबंधित किया जाता है और सरकार मौन बनी रहती है। बंगाल के अंदर दुर्गापूजा को प्रतिबंधित किया जाता है और सरकार मौन बनी रहती है। सवाल ये है कि आज बंगाल कहां पर है? मौजूदा वक्त में यहां गरीबी है, बदहाली है, अराजकता है। सत्ता प्रायोजित अपराध और आतंकवाद ना केवल यहां की सुरक्षा पर संकट है, बल्कि देश की सुरक्षा को भी चुनौती देते हुए दिखाई दे रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved