img-fluid

विधायक के संरक्षण में पनप रहे गुंडे-बदमाश, पुलिस परेशान

February 20, 2023

  • अवैध कब्जा, मृतक की जमीन खरीदी में भी फंसे,… इधर विधायक प्रतिनिधि पटेल का श्मशान घाट पर कब्जा
  • जाटव ने किया अंतव्यवसायी निगम में अरबों का घोटाला

विजय सिंह जाट गुना। गुना विधानसभा से भाजपा विधायक गोपीलाल जाटव के द्वारा शहर के नामचीन चर्चित कुख्यात गुंडे बदमाशों को खुलेआम संरक्षण बना दी जा रही है जिसके चलते शहर में कुछ नामचीन बदमाशों के हौसले बुलंदी पर बने हुए हैं गुंडे बदमाशों के द्वारा जुआ सट्टा के साथ आईपीएल क्रिकेट पर भी रकम लगवाई जाती है सूत्र बताते हैं कि काले कारनामे करने वाले अधिकतर गुंडे बदमाश उठाएगी रे विधायक जाटव के इर्द-गिर्द मंडराते हुए आसानी से देखे जा सकते हैं पुलिस या दबाव पडऩे पर विधायक के द्वारा पुलिस को हड़काया जाता है। बताया जाता है कि गोपीलाल जाटव के द्वारा मंत्री पद के समय जहां अरबों रुपए का घोटाला अंतर साई निगम में किया वहीं मृतक की जमीन की रजिस्ट्री कराने के मामले में भी फंसे दूसरी तरफ शहर की नामचीन स्कूल वंदना कान्वेंट के पीछे भी इनके द्वारा ब्लॉक कब्जा कराया गया था जो कि तत समय ही तहसीलदार वीरेंद्र कटारे द्वारा हटवाया गया।



नामचीन बदमाशों को विधायक का खुला संरक्षण
गुना विधायक के द्वारा शहर सहित आसपास के जिलों के गुंडे बदमाशों को पूर्ण रूप से संरक्षण दिया जा रहा है जिसके चलते बदमाशों के हौसले बुलंदी पर हैं शहर में जहां बदमाशों के आतंक से आम जनता त्रस्त है वहीं विधायक के द्वारा बदमाशों को सुरक्षित पनाह भी मुहैया कराई जाती है विधायक के गुंडे आम जनता से जहां दादागिरी के दम पर मनमाना ब्याज बार राशि वसूल रहे हैं वही जुआ के अलावा आईपीएल क्रिकेट सट्टे पर भी करोड़ों के दाव लगवा रहे हैं।…तो क्या गुना शहर में जुआ, आईपीएल सट्टा विधायक के बलबूते पर पनप रहा है!

जमरा वाले बने करोड़पति
बताया जाता है कि विधायक गोपीलाल जाटव जब अंतव्यवसायी निगम में स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री थे उसी समय एक नामचीन व्यवसाई के द्वारा करोड़ों रुपयों के अनेकों फर्जी बिल लगाकर रुपया निकाला गया गोपीलाल जाटव के द्वारा आंखें बंद कर हजारों लोगों को लोन मंजूर बिचौलिए के द्वारा किया गया।

मृतक की बेशकीमती भूमि खरीदी
भारतीय जनता पार्टी के गुना विधायक गोपीलाल जाटव के द्वारा गुना शहर से लगे ग्राम पिपरोदा खुर्द में मंत्री रहते समय एक बेशकीमती भूमि खरीदी लेकिन बाद में पता चला कि उक्त भूमि का बारिस तो कुछ वर्षों पहले ही मृत हो चुका है जब मामला उछला तो जाटव के द्वारा अफसरों को अपने भरोसे में लेकर प्रकरण को रफा-दफा करवा दिया।

Share:

अब बकाया चुकाए बिना नहीं हो सकेगी जमीन की रजिस्ट्री

Mon Feb 20 , 2023
बिजली विभाग का नया नियम लागू जबलपुर। बैंक के कर्ज की तरह अब बिजली के बकायादारों के राजस्व खसरे में बकाया राशि दर्ज होगी। ऐसे उपभोक्ताओं की जमीन की रजिस्ट्री बिना बकाया चुकाए नहीं हो सकेगी। शुरुआत डिफाल्टर बड़े बकाएदारों से होगी। मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर सम्भाग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved