img-fluid

शहर में गुंडा टैक्स, जेल से छूटे बदमाश ने दुकान में घुसकर धमकाया, चाकू निकाला

October 21, 2022

इंदौर। गुंडे-बदमाशों पर इतनी बड़ी-बड़ी कार्रवाई होने के बावजूद गुंडे खौफ नहीं पाल रहे हैं। कल रात को खजराना में एक दुकानदार की दुकान में घुसकर गुंडे ने अवैध वसूली के लिए धमकाते हुए दुकानदार को पीटा। उसने चाकू निकालकर डराया भी। व्यापारियों (merchants) की भीड़ मामले को लेकर थाने में रिपोर्ट लिखाने पहुंची।


खजराना मेन रोड पर रफीक कुरैशी की बेबी किड्स वियर नाम से कपड़े की दुकान है। रफीक ने खजराना थाने में रिपोर्ट (Police Report) लिखाई कि शादाब लगड़ा साथी वसीम और इसरार के साथ दुकान पर आया और कहने लगा कि दुकान चलाने की एवज में गुंडा टैक्स देना होगा। रफीक ने रुपए देने से मना किया तो शादाब और उसके साथियों ने उसे पहले पीटा और बाद में चाकू निकाला। इतने में अन्य लोग बीचबचाव करने आए तो तीनों भाग गए। रफीक का भाई खजराना व्यापारी एसोसिएशन का अध्यक्ष है। वारदात के बाद सभी खजराना थाने पहुंचे और शादाब की शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने उस पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ कई केस पंजीबद्ध हैं। उसका गुंडा अभियान में मकान भी टूट चुका है। कुछ दिन पहले ही वह जेल से छूटकर आया और अब फिर उत्पात करने लगा।

Share:

दीपावली पर दो दिन बंद रहेगी व्हाइट टाइगर सफारी

Fri Oct 21 , 2022
रीवा। महाराजा मार्तण्ड सिंह जू देव व्हाइट टाइगर सफारी (Maharaja Martand Singh Ju Deo White Tiger Safari) दीपावली के समय दो दिन पर्यटकों (tourists) के भ्रमण के लिए बंद रहेगा। इस संबंध में व्हाइट टाइगर सफारी के संचालक संजय रायखेड़े ने बताया कि व्हाइट टाइगर सफारी सोमवार, 24 अक्टूबर को दीपवली अवकाश तथा 26 अक्टूबर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved