इन्दौर। जूनी इन्दौर क्षेत्र में कलश मंडपम् के पीछे एक गुंडे की चाकू घोंपकर हत्या करने वाले बदमाश को कल रात पुलिस जूनी इन्दौर ने एक चाय वाले की मुखबिरी के आधार पर आखिरकार दबोच लिया। वह घटना के बाद से ही रालामंडल क्षेत्र में छिपकर रह रहा था। पुलिस अब उसके मददगार की भी तलाश कर रही है।
एएसपी राजेश व्यास के मुताबिक झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले भूपेंद्र पिता राजू चौहान की पिछले दिनों उसी के दोस्त अभिषेक उर्फ आबू ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी और फरार हो गया था। बताया जा रहा है कि बाइक ले जाने के मामूली विवाद में आरोपी ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी। यह दोनों ही एक वर्ग के हैं। एएसपी ने बताया कि आबू ने इस घटना के बाद रालामंडल के पास रहने वाले अपने एक परिचित के यहां फरारी काटी। कल वह एक चाय की गुमटी पर चाय पीने गया, लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे। उसी दौरान दुकानदार को शंका हुई और उसने पुलिस को खबर कर दी। पुलिस ने तत्काल उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved