नई दिल्ली। ऐप के जरिए लोन देने वालों पर शिकंजा कसता जा रहा है. दिग्गज टेक कंपनी गूगल (Google) ने इस वर्ष जनवरी से अब तक भारत के प्ले स्टोर से कर्ज की पेशकश करने वाली 2,000 से अधिक ऐप (Loan App) को हटा दिया है.
गूगल के एशिया प्रशांत क्षेत्र (Asia Pacific region) के सीनियर डायरेक्टर और ट्रस्ट और सेफ्टी हेड सैकत मित्रा ने कहा कि कंपनी उन सभी क्षेत्रों में रेगुलेशंस का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है जिनमें वह संचालन करती है. उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होने वाले ऑनलाइन नुकसान को रोकने के लिए पर्याप्त प्रयास के सवाल पर कहा कि गूगल की प्राथमिकता और इसके मूल मूल्य हमेशा यूजर सेफ्टी के आसपास रहे हैं.
मित्रा ने कहा, ‘‘हमने जनवरी से लेकर अब तक लोन की पेशकश करने वाली 2,000 से अधिक ऐप को भारत के प्लेस्टोर से हटाया है. यह कार्रवाई प्राप्त सबूत और जानकारी, नीतियों के उल्लंघन, खुलासा करने वाली सूचना की कमी और गलत सूचना देने के आधार पर की गई है. लोन ऐप समस्या ‘चरम पर’ है और इस मुद्दे पर ध्यान केंद्रित करने से इसका हल ढूंढा जा सकता है.’’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved