• img-fluid

    27 सितंबर से गूगल के यूजर्स पुराने एंड्रॉइड डिवाइसों पर नहीं कर सकेंगे साइन-इन

  • August 02, 2021


    नई दिल्ली। गूगल (Google) अब उन एंड्रॉइड डिवाइसों (Android devices) पर साइन-इन (Sign in) की अनुमति नहीं देगा (Will not allow) , जो एंड्रॉइड 2.3.7 या उससे कम पर चलने वाले डिवाइस हैं। अपडेट के मुताबिक यदि 27 सितंबर के बाद आप अपने डिवाइस में गूगल अकाउंट से लिंक जैसे जीमेल, यूट्यूब और मैप्स को साइन-इन नही कर पाएंगे।


    कंपनी ने एक अपडेट में कहा, यदि आपके डिवाइस में नए एंड्रॉइड वर्जन (3.0प्लस) में अपडेट करने की क्षमता है, तो हम आपको ऐसा करने की सलाह देते हैं ताकि उस डिवाइस पर गूगल ऐप्स और सेवाओं तक पहुंच बनाए रखी जा सके। कंपनी ने कहा, अपने उपयोगकतार्ओं को सुरक्षित रखने के हमारे प्रयासों के तहत, गूगल अब उन पुराने एंड्रॉइड डिवाइस पर साइन-इन की अनुमति नहीं देगा, जो डिवाइस एंड्रॉइड 2.3.7 या उससे कम क्षमता पर चलते हैं। एंड्रॉइड 2.3.7 लगभग 10 साल पहले जारी किया गया था।

    गूगल ने कहा, आप एक नए एंड्रॉइड वर्जन (3.0 प्लस) के साथ अपने अकाउंट में साइन इन करने सकेंगे, यदि आपके डिवाइस में नए एंड्रॉइड वर्जन (3.0प्लस) में अपडेट करने की क्षमता है।यदि आप अपने डिवाइस को नए एंड्रॉइड वर्जन (3.0प्लस) में अपडेट नहीं कर सकते हैं, तो आप अपने डिवाइस के वेब ब्राउजर पर अपने गूगल अकाउंट में लॉग इन करने का प्रयास कर सकते हैं। आपके डिवाइस के वेब ब्राउजर पर गूगल लॉग-इन हो जाता है तो भी आप कुछ ही गूगल सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं।

    Share:

    Indore : इंदौर नगर निगम के सिटी इंजीनियर और महिला क्लर्क को पुलिस ने रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

    Mon Aug 2 , 2021
    इंदौर। इंदौर नगर निगम (Indore Nagar Nigam) के जनकार्य कार्यालय में पदस्थ सिटी इंजीनियर (City Engineer) और एक महिला कर्मचारी (Female Employees) को लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) ने सोमवार (Monday) को रिश्वत (Bribe) लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। कर्मचारी ने एक कंपनी (Company) से बिल पास कराने के लिए तीन प्रतिशत की रिश्वत की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved