img-fluid

भारत में 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा Google

July 13, 2020

पीएम मोदी से बातचीत के बाद सुंदर पिचाई ने की घोषणा
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज Google के भारतीय मूल के सीईओ सुंदर पिचाई से बातचीत की। इस बातचीत के ठीक बाद सुंदर पिचाई ने भारत में 75,000 करोड़ रुपये निवेश करने की घोषणा की। पिचाई ने कहा कि भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था को गति देने में मदद करने के लिए 75,000 करोड़ रुपए का फंड देंगे। गूगल अगले 5 से 7 सालों में 75 हजार करोड़ रुपए निवेश करेगी।
इससे पहले पीएम मोदी ने सुंदर पिचाई से हुई बातचीत की जानकारी देते हुए ट्वीट में लिखा, “आज सुबह सुंदर पिचाई के साथ बातचीत हुई। हमने कई विषयों पर बात की, खास तौर से तकनीक के जरिए भारत के किसानों, युवाओं और उद्यमियों के जीवन को बदलने के विषय में बातचीत की।

पीएम मोदी ने आगे बताया कि सुंदर पिचाई और मैंने कोरोना के समय में उभर रही नई कार्य संस्कृति के बारे में बात की। हमने उन चुनौतियों पर भी चर्चा की जो वैश्विक महामारी ने स्पोर्ट्स जैसे क्षेत्रों में ला दी हैं। हमने डेटा सिक्योरिटी और साइबर सिक्योरिटी के महत्व के बारे में भी बात की।

Share:

देश को कोरोना से मुक्ति हेतु किया गया शिव अभिषेक

Mon Jul 13 , 2020
संत नगर। सावन सोमवार के चलते बजरंग सेना समिति द्वारा हलालपुरा मॉं काली के मंदिर में भगवान शिव का वेद मंत्रों द्वारा दूध, दही, शहद से अभिषेक किया गया एवं भोले बाबा से प्रार्थना की जल्द ही कोरोना जैसी घातक बीमारी से इस देश को छुटकारा दिलाए। पूजा आराधना करवाने वाले पंडित राजकुमार गर्ग ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved