img-fluid

Airtel में 100 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी Google, सस्ते स्मार्टफोन बनाने के लिए मिलाया हाथ

January 28, 2022


नई दिल्ली। गूगल और भारती एयरटेल अब एक साथ मिलकर सस्ते स्मार्टफोन उपलब्ध कराने के लिए काम करेंगी। रेगुलेटरी फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक गूगल भारतीय टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल में 100 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी। एक रिपोर्ट में कहा गया कि स्मार्टफोन के साथ ही 5जी को लेकर दोनों कंपनियों ने हाथ मिलाया है।

70 करोड़ डॉलर में खरीदेगी हिस्सेदारी
रिपोर्ट के मुताबिक, 100 करोड़ डॉलर के इस बड़े निवेश में से 70 करोड़ डॉलर (5257 करोड़ रुपये) के जरिए गूगल भारती एयरटेल में हिस्सेदारी खरीदेगी और मिलकर सस्ते फोन को विकसित करने के साथ ही 5जी पर शोध करेगी। शुक्रवार को फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक गूगल भारती एयरटेल में 734 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 1.28 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। इसके अलावा 300 करोड़ डॉलर (2253 हजार करोड़ रुपये) का निवेश कई साल के लिए कॉमर्शियल एग्रीमेंट्स के तौर पर किया जाएगा।


साझेदारी के तहत सस्ते फोन तैयार होंगे
एयरटेल की ओर से शुक्रवार को जारी की गई रिलीज के अनुसार, गूगल के साथ साझेदारी के तहत सभी प्राइस रेंज में स्मार्टफोन उपलब्ध कराए जाएंगे। दोनों कंपनियां मिलकर भारत की स्थानीय स्थिति के हिसाब से 5जी नेटवर्क को लेकर काम करेंगी। दोनों कंपनियां एक साथ मिलकर देश में कारोबार के लिए क्लाउड इकोसिस्टम को बढ़ावा देंगी। बता दें कि गूगल और एयरटेल के बीच ,साझेदारी का निवेशकों ने स्वागत किया है और इंट्रा-डे में एनएसई पर इसके भाव 706.95 रुपये रुपये से उछलकर 721.95 रुपये के भाव पर पहुंच गए।

Share:

GNT मार्केट के दो पीठों में लगी आग

Fri Jan 28 , 2022
चारों तरफ धुंआ फैला… इंदौर।  लाबरिया भेरू (Labaria Bheru) स्थित जीएनटी मार्केट (GNT Market) में देर रात एक पीठे में आग लग गई और देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उसने पास के एक अन्य पीठे को भी चपेट में ले लिया। चारों ओर धुंआ फैलने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved