• img-fluid

    Google ने India में नवंबर के महीने में हजारों Content हटाए, कारण कर देगा हैरान

  • January 01, 2022

     

    नई दिल्ली: तकनीकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी गूगल (Google) को नवंबर में उपयोगकर्ताओं से 26,087 शिकायतें (Complaints) मिलीं जिनके आधार पर 61,114 सामग्रियों (Content) को हटा दिया गया. कंपनी ने शुक्रवार को जारी अपनी मासिक पारदर्शिता रिपोर्ट (Monthly Transparency Report) में यह जानकारी दी.

    शिकायतों के आधार पर हटाया कंटेंट
    गूगल ने उपयोगकर्ताओं (Users) की शिकायत के अलावा स्वचालित पहचान (Automatic Detection) के आधार पर भी नवंबर 2021 में 3,75,468 सामग्रियों (Content) को हटाया. कंपनी ने बताया कि उसे नवंबर में भारत में स्थित व्यक्तिगत उपयोगकर्ताओं से 24,569 शिकायतें मिलीं. इन शिकायतों के आधार पर कंपनी ने अपने मंच से 48,594 सामग्रियों तथा खुद से 3,84,509 सामग्रियों को हटाया.


    आईटी नियमों के अनुपालन के तहत दी जानकारी
    अमेरिका स्थित कंपनी ने 26 मई को लागू भारत के आईटी नियमों (IT Rules) के अनुपालन के तहत ये जानकारी दी है. गूगल ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा कि नवंबर के महीने (1-30 नवंबर, 2021) में अपने तंत्र के जरिये भारत में व्यक्तिगत उपयोगकर्ताओं से 26,087 शिकायतें प्राप्त हुई और इन शिकायतों के आधार पर सामग्रियों (Content) को हटाने की कार्रवाई की संख्या 61,114 थी.

    किस बेसिस पर हटाया कंटेंट?
    गूगल ने कहा, ‘इनमें से कुछ शिकायतें बौद्धिक संपदा अधिकारों के उल्लंघन से संबंधित थीं, जबकि दूसरी शिकायतों में मानहानि जैसे आधार पर सामग्रियों (Content) को हटाने के लिए कहा गया था. जब हमें अपने प्लेटफॉर्म पर सामग्री के बारे में शिकायतें मिलती हैं, तो हम उनका सावधानीपूर्वक आकलन करते हैं.’ इस दौरान कॉपीराइट (Copyrights) के 60,387, ट्रेडमार्क (Trademarks) के 535, धोखाधड़ी के 131 और अदालती आदेश (Court Orders) के 56 कंटेंट के अलावा आपत्तिजनक यौन सामग्री (Offensive Sexual Material) के 5 कंटेंट को भी हटाया गया.

    Share:

    उद्धव सरकार के 10 मंत्री 20 विधायक संक्रमित

    Sat Jan 1 , 2022
    मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना संक्रमित मरीजों (corona infected patients) की संख्या जहां लगातार बढ़ती जा रही है, वहीं सरकार (Government)  भी कोरोनाग्रस्त (Corona affected) हो गई। राज्य के उपमुख्यमंत्री (State Deputy Chief Minister) अजीत पवार ने बताया कि प्रदेश में 10 मंत्री और 20 विधायक कोरोना संक्रमित (MLA,  corona infected) पाए गए हैं। संक्रमण […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved