मुंबई (Mumbai)। रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (RockyAurRaniKiiPremKahaani pic.twitter.com/VWxe0Wrl3n) इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। फैंस ‘गली ब्वॉय’ (gully boy) के बाद एक बार फिर रणवीर और आलिया (Ranveer and Alia) की जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं। ऐसे में फिल्म के डायलॉग पर आए गूगल के रिएक्शन ने ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को चर्चा का विषय बना दिया है।
दरअसल, रणवीर सिंह ने फिल्म के ट्रेलर में एक डायलॉग बोलते वक्त गूगल का नाम लिया है। गूगल ने उनके इसी डायलॉग पर रिएक्ट किया है। इतना ही नहीं, गूगल ने रणवीर सिंह को ओपन चैलेंज तक दे दिया है।
it’s on @RanveerOfficial 🤭#RockyAurRaniKiiPremKahaani pic.twitter.com/VWxe0Wrl3n
— Google India (@GoogleIndia) July 4, 2023
गूगल ने दिया ये रिएक्शन
ट्रेलर में रणवीर सिंह, आलिया से कहते हैं, ‘प्रॉब्लम यही है.. तू न मुझे डफर समझती है। चल आज कुछ पूछ के देख…गूगल के चीथड़े न फाड़ दिए तो मेरा भी नाम रॉकी रंधावा नहीं।’ गूगल इंडिया ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से अभिनेता के इस डायलॉग का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, “अब हम दोनों के बीच कॉम्पिटिशन शुरू हो गया है रणवीर सिंह और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी”।
फैंस ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं
जैसे ही गूगल इंडिया ने रणवीर के डायलॉग पर रिएक्शन दिया, फैंस ने तुरंत कमेंट करना शुरू कर दिया। एक ने लिखा, “ये फेस ऑफ कहां होने वाला है? मैं इसकी टिकट कहां से खरीद सकता हूं?” दूसरे ने लिखा, “रॉकी रंधावा हमने आपके लिए नया नाम सोचा है, “बंटी”। तीसरे यूजर ने लिखा, “ये तो गूगल और रॉकी की प्रेम कहानी लग रही है।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved