• img-fluid

    गूगल प्लेस्टोर ने हटाए तीन ऐप, जानिए क्यों

  • October 24, 2020

    नई दिल्ली। गूगल के प्ले स्टोर पर आने से पहले ऐप्स कई तरह के सिक्यॉरिटी चेक से गुजरते हैं, इसके बाद भी कई ऐसे ऐप्स इस पर पहुंच जाते हैं, जो यूजर्स को नुकसान पहुंचा सकते हैं। गूगल ऐसे किसी भी ऐप के बारे में पता चलते ही उसे प्ले स्टोर से हटा देता है और अब तीन ऐप्स के साथ ऐसा किया गया है। बच्चों के ये तीन ऐप्स उनका डेटा चुरा रहे थे और डिजिटल अकाउंटेबेलिटी काउंसिंल (IDCA) की ओर से इसे लेकर चिंता जताई गई थी। आपको भी फौरन ये ऐप्स अपने फोन से डिलीट कर देने चाहिए।

    IDCA ने पाया कि ये तीन ऐप्ल यूजर्स का डेटा कलेक्ट कर रहे थे और इन ऐप्स को बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है। ऐसे में साफ है कि ये ऐप्स बच्चों रा डेटा कलेक्ट कर रहे थे और गूगल प्ले स्टोर के नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। माना जा रहा है कि ऐप्स की ओर से कलेक्ट किया गया डेटा थर्ड पार्टीज को लीक किया जा रहा था। इन ऐप्स के नाम Princess Salon, Number Coloring और Cats & Cosplay हैं।

    गूगल ने तुरंत लिया ऐक्शन
    वेबसाइट ने इन ऐप्स के बारे में गूगल को भी जानकारी दी, जिसके बदले गूगल ने कहा, ‘हम कन्फर्म कर रहे हैं कि रिपोर्ट में शामिल किए गए ऐप्स को हटा दिया गया है। जब भी हमें किसी ऐसे ऐप का पता चलता है, जो हमारे नियमों का उल्लंघन करता है, हम ऐक्शन लेते हैं।’ IDCA प्रेजिडेंट क्वांटिन पल्फ्रे ने इस बारे में TechCrunch से कहा, ‘हमारी रिसर्च में सामने आया कि इन ऐप्स की डेटा प्रैक्टिसेज कुछ गंभीर सवाल खड़े करती हैं और चिंताजनक हैं।’

    फौरन डिलीट कर दें ऐप्स
    तीनों ऐप्स किस तरह का डेटा कलेक्ट कर रहे थे, यह बात सामने नहीं आई है। हालांकि, बच्चों का डेटा कलेक्ट करने वाले ऐप्स को लेकर गूगल और ऐपल दोनों के नियम काफी कड़े हैं। बच्चों का डेटा कलेक्ट करने के अलावा थर्ड पार्टीज के साथ शेयर करने और कंट्रोल करने के राइट्स भी ऐप्स को नहीं दिए जाते। ऐसा पहली बार नहीं है, जब गूगल की ओर से ऐप्स को प्ले स्टोर से हटाया गया है। पहले भी गूगल ऐसे ऐप्स को हटाता रहा है और यूजर्स को भी ऐसे ऐप्स फौरन डिलीट करने की सलाह दी जाती है।

    Share:

    Reliance Jio का नया Hotstar ऑफर जानिए

    Sat Oct 24 , 2020
    नई दिल्ली। Reliance Jio ने अपने ग्राहकों के लिए एक बार फिर फायदा देने का ऐलान किया है। पिछले हफ्ते अपने 222 रुपये वाले डिज्नी+हॉटस्टार वीआईपी ऐड-ऑन (Disney + Hotstar VIP Add-on) रिचार्ज पैक की कीमत रिवाइज कर दी थी। एक बार फिर इस पैक में बदलाव किया गया है और 30 दिन में किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved