• img-fluid

    मार्केट में धमाल मचाने जल्‍द आ रहा Google Pixel 8 Pro स्‍मार्टफोन, जानें फीचर्स में क्‍या मिलेगा खास

  • March 19, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । लंबे समय से खबरें आ रही है कि स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Google मार्केट में अपना Google Pixel 8 Pro फोन को उतारने वाली है, क्योंकि हाल ही में स्मार्टफोन का फर्स्ट लुक सामने आया था। रेंडर्स में लीक हुआ इसका यूनीक डिजाइन और लुक। जिसके बाद इन फोन को लेकर चर्चा और ज्यादा गर्म हो गई है। Google Pixel 8 Pro में कथित तौर पर 6.7 इंच का डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। इसमें राउंड कॉर्नर डिजाइन बताया गया है जो काफी आकर्षक लग रहा है। इसके अलावा कैमरा मॉड्यूल में भी बदलाव किए गए हैं। लेटेस्ट अपडेट फोन के बारे में एक और महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आया है।


    Google Pixel 8 Pro कंपनी का अगला चर्चित स्मार्टफोन है जिसके बारे में अब लीक्स और अफवाहों का सिलसिला और ज्यादा जोर पकड़ चुका है। हाल ही में स्मार्टप्रिक्स ने टिप्स्टर @Onleaks के साथ मिलकर फोन का फर्स्ट लुक रिवील किया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले देखने को मिलेगा। जबकि इससे पहले फोन में 6.52 इंच डिस्प्ले बताया गया था। पब्लिकेशन ने अब एक ताजा अपडेट का दावा किया है जिसके मुताबिक Google Pixel 8 Pro को 10 मई को पेश किया जा सकता है।

    दरअसल, Google बताई गई तारीख को एनुअल डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस करने जा रही है जिसे I/O 2023 नाम दिया गया है। इस इवेंट में ही कंपनी Google Pixel 8 सीरीज को लॉन्च कर सकती है, ऐसा कहा गया है। Google Pixel 8 सीरीज में Pixel 8 और Pixel 8 Pro को लॉन्च किया जा सकता है। अपडेट का आधार गूगल के पिछले साल के इवेंट को माना गया है क्योंकि Google Pixel 7 सीरीज को भी कंपनी ने पिछले साल इसी इवेंट में पेश किया था। Pixel 8 और Pixel 8 Pro का कोडनेम क्रमश: shiba और husky बताया गया है।

    Google Pixel 8 Pro को लेकर हाल ही में एक रेंडर लीक किया गया था जिसमें फोन के अंदर 6.52 इंच डिस्प्ले बताया गया था। लेकिन अब यह 6.7 इंच डिस्प्ले के साथ आने की बात कही गई है। डिस्प्ले में सेंटर में पंच होल कटआउट देखने को मिल सकता है। फोन के पावर और वॉल्यूम बटन राइट साइड में देखे जा सकते हैं जैसा कि इसके पुराने मॉडल Google Pixel 7 में दिया गया था। वहीं, स्पीकर ग्रिल और टाइप सी पोर्ट बॉटम में दिखाए गए हैं। इसके डाइमेंशन 162.6 × 76.5 × 8.7mm बताए गए हैं। संभावना है कि जल्द ही फोन के स्पेसिफिकेशंस को लेकर लीक सामने आ सकता है।

    Share:

    आज फिर 3 मरीज कोरोना की चपेट में आए

    Sun Mar 19 , 2023
    एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 20 तक पहुंचा, 100 सैम्पल जांच के लिए भेजे इंदौर (Indore)। कोरोना (Corona) एक बार फिर इन्दौर में अपने पैर पसारने लगा है। अब तक 20 मरीज कोरोना वायरस पाजिटिव (Corona virus positive) निकले हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा भेजे गए 100 सैम्पलों में तीन की रिपोर्ट पाजिटिव (report positive) आई है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved